Monday , November 25 2024
Breaking News

होली के रंग में भंग डालेगा चंद्र ग्रहण? जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा प्रभाव

जब- जब ग्रहण लगता है तब-तब इसका खगोलीय और धार्मिक महत्व विशेष रूप से माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र में ग्रहण की घटना को काफी खास माना जाता है.नया साल शुरू हो गया है और साल 2024 में कुल 4 ग्रहण लगेंगे जिसमें 2 चंद्र ग्रहण होंगे जबकि 2 सूर्य ग्रहण होंगे. साल का पहला ग्रहण 25 मार्च को लगेगा जो चंद्र ग्रहण होगा. 25 मार्च को चंद्र ग्रहण लगने पर चंद्रमा कन्या राशि में मौजूद होंगे जहां पर पहले से राहु विराजमान होंगे. इस बार चंद्र ग्रहण के दौरान होली का त्योहार मनाया जाएगा.

 

पंचांग की गणना के मुताबिक साल 2024 में होली का त्योहार 25 मार्च को मनाया जाएगा. इसी दिन चंद्र ग्रहण भी लगेगा.वैदिक पंचांग के अनुसार फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को रात 09:57 मिनट से आरंभ हो जाएगी जिसका समापन 25 मार्च को रात्रि के 12:32 मिनट पर होगा. इस तरह से 25 मार्च को चंद्र ग्रहण के साए में होली का त्योहार मनाया जाएगा.

25 मार्च को 2024 का पहला चंद्र ग्रहण
नए साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा, जो 25 मार्च 2024 को लगेगा. यह ग्रहण उपच्छाया चंद्र ग्रहण होगा और इसका भी सूतक काल मान्य नहीं होगा.इस दौरान चंद्रमा केवल पृथ्वी की छाया के बाहरी किनारों से होकर गुजरता है. इस दौरान ग्रहण काफी कमजोर होगा, जिस कारण इसे पूर्ण या आंशिक ग्रहण की तुलना में नग्न आंखों से देखना कठिन हो जाता है.चंद्रमा गहरी छाया में प्रवेश नहीं करता। यूरोप, उत्तर-पूर्व एशिया, ऑस्ट्रेलिया के बड़े हिस्से, अफ्रीका के कुछ हिस्से उत्तर और दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा. इसके अतिरिक्त प्रशांत महासागर, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका में भी दिखेगा.

चंद्र ग्रहण का क्या रहेगा समय
जानकारी के अनुसार इस बार चंद्र ग्रहण प्रातः काल 10: 23 मिनट से लेकर दोपहर 03: 02 मिनट तक है.चंद्र ग्रहण की कुल अवधि: 04 घंटे 36 मिनट तक.

भारत में दिखाई नहीं देगा पहला चंद्र ग्रहण
 इस वर्ष पड़ने वाले चंद्रग्रहण भारत में दिखाई नहीं देंगे. भारत में ग्रहण ना दिखने की वजह से इसका असर भी नहीं होगा इसलिए सूतककाल भी यहां मान्य नहीं होगा. जिससे होली के दिन बिना किसी परेशानी पूजा आदि के कार्य करने में कोई परेशानी नहीं है.

चंद्र ग्रहण का राशियों पर प्रभाव
 वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 25 मार्च को लगने वाले चंद्र ग्रहण का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ेगा लेकिन कुछ राशि के जातकों पर इस चंद्रग्रहण का विशेष असर देखने को मिल सकता है. इस चंद्र ग्रहण के कारण कुछ राशि की किस्मत चमक सकती है और अच्छा धन लाभ हो सकता है.मिथुन, सिंह, मकर और धनु राशि के जातकों पर इस चंद्र ग्रहण का शुभ प्रभाव रहेगा.

अप्रैल में पहला सूर्य ग्रहण
वहीं साल के पहले चंद्र ग्रहण के बाद अप्रैल में चैत्र अमावस्या को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगेगा. यह पश्चिमी एशिया, दक्षिणी-पश्चिम यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, अटलांटिक महासागर, उत्तरी ध्रुव और दक्षिणी ध्रुव में देखा जा सकेगा. भारत में इसका सूतक भी मान्य नहीं होगा.

18 सितंबर को आखिरी चंद्र ग्रहण
 साल का आखिरी चंद्र ग्रहण 18 सितंबर 2024 में होगा.ये आंशिक चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. ए यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में भी यह दिखेगा. इस ग्रहण के दौरान चंद्रमा का एक छोटा हिस्सा ही गहरी छाया में प्रवेश करेगा.

About rishi pandit

Check Also

राशिफल रविवार 24 नवंबर 2024

मेष राशि आज का राशिफल मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन खुशनुमा रहने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *