Thursday , January 16 2025
Breaking News

Republic Day 2024: छत्तीसगढ़ में गणतंत्र दिवस की धूम, देशभक्ति के रंग में सराबोर दिखे लोग

रायपुर.

आज देश अपना 75वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। गणतंत्र दिवस पर देश का हर नागरिक देश भक्ति के रंग में डूबा हुआ नजर आ रहा है। इस मौके पर देशभर में विभिन्न स्थानों पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। छत्तीसगढ़ में भी कई जगहों पर रंगा-रंग कार्योक्रमों का आयोजन भी किया जा रहा है। बिलासपुर के पुलिस ग्राउंड में उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने तिरंगा फहराया।

उन्होंने ध्वजारोहण कर परेड का निरीक्षण किया। इस मौके पर कलेक्टर अवनीश शरण, एसपी संतोष सिंह समेत पुलिस व प्रशासन के अफसर व जनप्रतिनिधि समेत स्कुली बच्चे बड़ी संख्या में मौजूद रहे। मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने ध्वजारोहण किया। पुलिस परेड ग्राउंड गुरुकल में ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधियों और हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

विधायक ने किया ध्वाजरोहण
कवर्धा के आचार्य पंथ गृंधमुनि नाम साहेब शासकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय (पीजी कॉलेज) मैदान में 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पंडरिया विधायक भावना बोहरा द्वारा राष्ट्रीय पर्व के गरिमायम अवसर पर सुबह नौ बजे ध्वजारोहण और संयुक्त परेड की सलामी ली। गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले परेड की सालामी तथा निरीक्षण का किया गया। इस मौके पर कलेक्टर शजनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक पल्लव उपस्थिति रहे। कबीरधाम जिले के 8 अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं छत्तीसगढ़ की कला संस्कृति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम स्थल पर छत्तीसगढ शासन के विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी पर आधारित झांकी भी निकाली। इस वर्ष रक्षित निरीक्षक  महेश्वर सिंह परेड का प्रतिनिधित्व किया। द्वितीय कमांडर एसआई त्रिलोक प्रधान थे। गणतंत्र दिवस परेड में इस वर्ष कुल नौ टोलियां शामिल हुईं। जिसमें सशस्त्र प्लाटून से 17वीं वाहिनी छग बल से प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक जितेंद्र चंदेल, जिला पुलिस बल-पुरूष से एएसआई  कृष्णकुमार चंद्रवंशी, जिला पुलिस बल-महिला से एएसआई  उमा उपाध्याय, नगर सेना से प्लाटून कमांडर  मंगलुराम मंडावर, वन विभाग से कमांडर तारकेश्वर यादव, एनसीसी बालक पीजी कॉलेज कमांडर अरूण कुमार, एनसीसी बालिका पीजी कॉलेज कमांडर रानु खुसरो, एनसीसी बालक स्वामी करपात्री जी रूद्र गेन्ड्रे और एनसीसी बालिका स्वामी करपात्री कमांडर हीरामणि गेन्ड्रे परेड का प्रतिनिधित्व किया। परेड के साथ पुलिस बैंड के प्रधान आरक्षक ओमप्रकाश, प्रेमेन्द्र चंदेल, आरक्षक मो. साजिद खान, मोहित कुमार, गोपाल ठाकुर, शिवम मंडावी, राम लोचन पटेल, ह्दयेश सिंह, रूपेन्द्र कुमरे, शिव यादव ने परेड के साथ अपने स्वर दिए।

सांसद विजय बघेल ने किया ध्वजा रोहण
बालोद जिले के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में गणतंत्र दिवस पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सांसद विजय बघेल ने यहां पर ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही उन्होंने परेड की सलामी भी ली। सांसद विजय बघेल ने मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश वासियों के नाम संदेश का वचन भी किया। इस दौरान स्वतंत्रता के प्रतीक कबूतर भी स्वतंत्र आसमान में छोड़े गए। सांसद विजय बघेल के साथ विधायक संगीता सिंह, भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी भी मौजूद रहे।

About rishi pandit

Check Also

छत्तीसगढ़ में 21 आईपीएस अफसरों को नए साल में मिला प्रमोशन का तोहफा

रायपुर छत्तीसगढ़ में 21 आईपीएस अफसरों को नए साल में प्रमोशन का तोहफा मिला है. …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *