Sunday , November 24 2024
Breaking News

IND Vs ENG Hyderabad Test: भारतीय फिरकी के आगे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने टेके घुटने, 246 पर ऑलआउट

  1. भारत – इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज
  2. पहला टेस्ट हैदराबाद में, स्पिनरों पर दांव
  3. पहले दो टेस्ट में नहीं खेलेंगे विराट कोहली

Sports cricket ind vs eng hyderabad test day 1 india vs england live score from rajiv gandhi international stadiu: digi desk/BHN/हैदराबाद/ भारत और इंग्लैंड के बीच पहला से टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया। खासतौर पर स्पिनरों की सामने इंग्लिश बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए।

इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। पहले विकेट के लिए 55 रन की साझेदारी हुई। इसके बाद विकेट गिरते चले गए। जैक क्रॉली (20 रन), बेन डकेट (35 रन), ओली पोप (1 रन), जो रूट (29 रन), जॉनी बेयरस्टो (37 रन) , बेन फॉक्स (4 रन) और रेहान अहमद (13 रन) जल्दी जल्दी पैवेलियन लौट गए। भारतीय टीम के स्पिनर्स ने आगे इंग्लैंड टीम 246 रनों पर ढेर हो गई।

टीम इंडिया इस मैच में आर अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल के साथ उतरी। इन तीनों गेंदबाजों ने मिलकर 8 विकेट झटके। अश्विन और जडेजा को 3-3 सफला मिली। अक्षर के खाते में 2 और जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर) , बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड और जैक लीच

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

  • पहले टेस्ट के लिए 29 जनवरी तक का समय तय किया गया है।
  • इसके बाद टीमें विशाखापत्तनम जाएंगी, जहां 2 से 6 फरवरी तक दूसरा टेस्ट खेला जाएगा।
  • इसके बाद एक ब्रेक होगा और 15 फरवरी से तीसरा टेस्ट खेला जाएगा।
  • तीसरा टेस्ट राजकोट में 19 फरवरी तक खेला जाएगा।
  • चौथा टेस्ट 23 से 28 फरवरी तक रांची में खेला जाएगा।
  • पांचवां टेस्ट धर्मशाला में 7 से 11 मार्च तक खेला जाएगा।

About rishi pandit

Check Also

विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी की घटना में शामिल होने के आरोप में दो गिरफ्तार

इंफाल इंफाल घाटी में विधायकों के आवासों पर 16 नवंबर को हुई तोड़फोड़ तथा आगजनी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *