जयपुर.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बुधवार देर रात को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के आगामी राजस्थान दौरे के प्रस्तावित रूट तथा प्रमुख स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को जरूरी तैयारियों हेतु दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान सांसद सीपी जोशी, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर सहित वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि भी साथ रहे।
बता दें कि उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राजस्थान के लिए यह ऐतिहासिक दिन है।
इसकी सभी तैयारियां सुनिश्चित कर ली जाएं। शर्मा ने कहा कि मेहमानों के स्वागत में राजस्थान की महान संस्कृति की झलक देखने को मिले। दौरे के दौरान उपयोग किए जाने वाले सभी रास्तों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान के लोक-कलाकारों द्वारा भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएं ताकि मेहमान प्रदेश की लोक-कलाओं से रूबरू हो सकें। साथ ही, उन्होंने वाहनों के सुचारू आवागमन एवं पार्किंग की उपयुक्त व्यवस्था हेतु दिशा-निर्देश दिए।
सफल आयोजन सुनिश्चित करें
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को अतिथियों के आवास, सुरक्षा, परिवहन, खानपान, पर्यटन सहित सभी जरूरतों का विशेष ध्यान रखने के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। शर्मा ने कहा कि प्रदेश के लिए यह एक महत्वपूर्ण दौरा है, आयोजन से जुड़े सभी लोग मिलकर इसका भव्य एवं सफल आयोजन सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक यू. आर. साहू, पुलिस आयुक्त बीजू जॉर्ज जोसफ के, प्रमुख शासन सचिव सामान्य प्रशासन विभाग दिनेश कुमार, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन गायत्री ए. राठौड़, आयुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, मंजू राजपाल, जिला कलेक्टर जयपुर प्रकाश राजपुरोहित, जयपुर ग्रेटर नगर निगम आयुक्त रूक्मणि रियार, जयपुर हैरिटेज नगर निगम आयुक्त अभिषेक सुराणा तथा विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ प्रमुख स्थानों का अवलोकन भी किया।