Friday , May 17 2024
Breaking News

MPPSC: MPPSC के लिए चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र देंगे मुख्यमंत्री, 20 वर्षों की प्रगति यात्रा का होगा प्रस्तुतीकरण

  1. मप्र सिविल सेवा के लिए चयनित 686 अभ्यर्थियों को नियुक्त पत्र देंगे मुख्यमंत्री
  2. सुशासन की प्रक्रियाओं पर करेंगे संवाद, रवींद्र भवन में होगा कार्यक्रम
  3. 20 वर्षों की प्रगति यात्रा का होगा प्रस्तुतीकरण

Madhya pradesh bhopal cm mohan yadav give appointment letters to selected candidates for madhya pradesh civil service: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश सिविल सेवा के वर्ष 2019 और 2020 के लिए चयनित 686 अभ्यर्थियों को गुरुवार को रवींद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव नियुक्ति पत्र देंगे। इस अवसर पर सुशासन की प्रक्रियाओं पर संवाद भी होगा। नवागत अधिकारियों को गुड गवर्नेंस, सतत विकास का लक्ष्य एवं सरकार के विजन से अवगत कराया जाएगा।

20 वर्षों की प्रगति यात्रा का प्रस्तुतीकरण
सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों में 187 अनारक्षित, 157 अन्य पिछड़ा वर्ग, 110 अनुसूचित जाति, 150 अनुसूचित जनजाति एवं 82 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी हैं। कार्यक्रम में प्रदेश की विगत 20 वर्षों की प्रगति यात्रा एवं प्रमुख सामाजिक एवं आर्थिक संकेतकों का प्रस्तुतीकरण होगा।

कई विभागों में होंगे पदस्थ

सुशासन के आयाम, गुड गर्वनेंस के साथ टेक्नोलाजी इन गवर्नेंस, सीएम हेल्पलाइन एवं अन्य तकनीकी इंटरवेंशन के विषय पर भी उद्बोधन होगा। इन विभागों में होंगे पदस्थ नवनियुक्त अधिकारी वाणिज्यिक कर, पंजीयन, आबकारी, वित्त, कार्मिक, राजस्व, स्कूल शिक्षा, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, गृह, नगरीय प्रशासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, श्रम, जनसंपर्क, जनजातीय कार्य, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति , सहकारिता और जेल विभाग में पदस्थ होंगे।

About rishi pandit

Check Also

खरगोन में कुएं में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव… सीमेंट के पोल से बंधे मिले हाथ-पैर, हत्या की आशंका

खरगोन खरगोन (khargone) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 45 वर्षीय महिला का संदिग्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *