परिवार पन्‍नी बीनने का काम करता है

प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि पूरा परिवार पन्‍नी और कचरा बीनने का काम करता है। जिस सैनिटाइजर का उपयोग नशे के लिए किया गया था, उसकी बोतल उन्हें कचरे में मिली थी। अमरनाथ ने भी नशे के लिए ही सैनेटाइजर पीया था, लेकिन स्वाद खराब होने के कारण उसने आगे नहीं पीया। लेकिन कम मात्रा में लेना भी उसके लिए जानलेवा साबित हुआ।

सैनिटाइजर जांच के लिए लैब में भेजा

एएसआइ रामसंजीवन वर्मा का कहना है कि तीन लोगों की मौत के बाद उस सैनिटाइजर की बोतल को जब्‍त कर जांच के लिए भेजा है। यह पता करना जरूरी है कि आखिरकार इस सैनिटाइजर में क्या मिला है, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। जांच से द्रव्‍य में जहरीले पदार्थ का स्तर भी पता चल सकेगा।