Sunday , September 22 2024
Breaking News

लारेंस विश्रोई के नाम से रंगदारी, कारोबारी को धमकाया

इंदौर

कुख्यात गैंगस्टर लारेंस विश्रोई के नाम से इंदौर के एक कारोबारी के पास धमकी मिली है। फरियादी ने पुलिस को इसकी शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने इसकी जांच शुरू कर दी है और जिस नंबर से काॅल आया था, उसका पता लगाया जा रहा है।

फोन करने वाले ने खुद को लारेंस बताया और रंगदारी वाइस मैसेज में धमकी दी। इसके बाद कहा कि तुम नहीं जानते हम क्या कर सकते है। ये तुमको नहीं पता। मैसेज करने वाले ने खुद का नाम लारेंस विश्रोई बताया। लारेंस फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ा जेल में बंद है। इससे पहले भी लारेंस का नाम इंदौर से जुड़ चुका है। लारेंस गिरोह को हथियार सप्लाय करने वाले सिकलीगर को पुलिस पकड़ चुकी है।

इंदौर के एक कारोबारी के पास 19 जनवरी को एक विदेशी नंबर से काॅल आया, लेकिन उन्होंने बात नहीं नहीं की। इसके बाद वाट्सअप पर काॅल आया। फिर भी उन्होंने बात नहीं की। फिर उसी नंबर से एक वाइस मैसेज आया। जिसे भेजने वाले ने खुद का नाम लारेंस बताया और कहा कि यदि तुमने काॅल नहीं उठाया तो तुम्हें नहीं पता की हम क्या कर सकते है।

कारोबारी ने इस धमकी को गंभीरता से लिया और पुलिस को शिकायत की। क्राइम ब्रांच ने उस नंबर की जांच की। धमकी देने के बाद उस नंबर पर संपर्क किया, लेकिन वह बंद आ रहा है। सायबर सेल ने जांच की तो पता चला कि जिस नंबर से वाट्सअप मैसेज आया है।

उसकी प्रोफाइल पर भगवान लिखा है। पुलिस को आशंका है कि कोई स्थानीय बदमाश लारेंस का नाम लेकर कारोबारी को धमका रहा है। फिलहाल पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

इंदौर क्राइम ब्रांच के अधिकारी ने बताया कि  भाजपा नेता और बिजनेसमैन अमरदीप सिंह औलख द्वारा शिकायती आवेदन दिया गया है कि उन्हें 19 जनवरी को एक व्हाट्सअप कॉल आया। पहले तो उस अनोन नम्बर का कॉल नहीं उठाया गया। लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी नंबर से एक वॉइस मैसेज आया कि फोन उठा लो नहीं तो तुम नहीं जानते कि हम क्या कर सकते हैं। उसने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई कहा।

  भाजपा नेता अमरदीप सिंह औलख ग्वालियर जिले के ग्रामीण उपाध्यक्ष हैं और बीते विधानसभा चुनाव में इंदौर के प्रभारी थे। आगामी लोकसभा चुनाव में उन्हें उज्जैन का प्रभार मिला है। वो इंदौर में रहकर अपना निजी व्यवसाय भी करते हैं।   

डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को क्राइम ब्रांच के ऑफिस में भाजपा नेता अमर दीप सिह औलख द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई है कि उन्हें फोन पर धमकी दी गई है। वॉइस मैसेज में धमकी देने वाले ने अपना नाम लॉरेंस बिश्नोई बताया है। मैसेज के बाद वो नंबर बंद हो गया है जिसके बाद व्यापारी ने इसके लिए सीधे क्राइम ब्रांच से सम्पर्क किया।

डीसीपी आदित्य मिश्रा द्वारा शिकायत मिलने के तुरंत बाद मामले में FIR दर्ज करवाई गई। जिस नंबर से फोन आया उसकी तुरंत साइबर शाखा में जांच करवाई गई। पता चला है कि यह एक voip (वॉइस ओवर इण्टरनेट प्रोटोकॉल) नम्बर था। जिस नंबर से व्हाट्सएप्प मैसेज आया उस नम्बर की प्रोफाइल में भगवान का नाम लिखा है जिस कारण पुलिस का मानना है कि कोई लोकल व्यक्ति हो सकता है। हालांकि जांच की जा रही है।

क्या होता है VOIP

डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि वॉइस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल या वोआईपी (Voice over Internet Protocol/VoIP) टेलीकालिंग का जरिया जिसमें अनजान और विदेशी नंबर से कॉल आता है। इसका प्रयोग प्रसारण तकनीक के लिए किया जाता है। इस तकनीक में ध्वनि संचार अंतर्जाल (वॉयस कम्युनिकेशन इंटरनेट) या पैकेट स्विच नेटवर्क के माध्यम से किया जाता है।

About rishi pandit

Check Also

किल्लैाद के मप्र ग्रामीण बैंक का मामला, कैशियर के पास रखे 23 हजार रुपये चुराकर आउटसोर्स कर्मचारी फरार, केस दर्ज

खंडवा बैंक में आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा काउंटर से रुपये चोरी करने का मामला सामने आया …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *