Friday , May 17 2024
Breaking News

MP Board : 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में अब नहीं मिलेगी अतिरिक्त उत्तर पुस्तिका

Madhya pradesh indore mp board exam now additional answer sheets will not be available in 10th and 12th board exams: digi desk/BHN /इंदौर/ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं पांच फरवरी से शुरू होंगी। मंडल परीक्षा को लेकर सख्ती बरत रहा है। प्रश्न पत्रों के वितरण के लिए पूरे समय कलेक्टर प्रतिनिधि को नियुक्त किया गया है। उत्तर पुस्तिकाओं को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इस बार बोर्ड परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी को पूरक (अतिरिक्त) उत्तर पुस्तिका नहीं मिलेगी। परीक्षार्थी को मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही सभी प्रश्न हल करने होंगे।

इस बार माशिम ने कई बदलाव किए हैं। परीक्षा के दौरान कई परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका के साथ पूरक उत्तर पुस्तिका भी ले लेते हैं। इस बार 32 पेज की एक ही उत्तर पुस्तिका मिलेगी। इसी उत्तर पुस्तिका में परीक्षार्थी को सभी प्रश्न हल करने होंगे। इस पर बार कोड रहेगा। पहले पृष्ठ पर पर ओएमआर कवर होगा, जिसमें गोला लगाकर जानकारी भरनी होगी।

उत्तर पुस्तिका में पेज संख्या बढ़ाई

अब तक उत्तर पुस्तिकाओं पर लिखे रोल नंबर पर स्टीकर लगा दिया जाता था, ताकि पहचान गोपनीय रहे। अब से रोल नंबर पर स्टीकर नहीं लगाए जाएंगे। माशिमं के पीआरओ मुकेश मालवीय ने बताया कि कई बार उत्तर पुस्तिका और पूरक पुस्तिका अलग हो जाती थी, जिससे परीक्षार्थी का नुकसान होता था। इसलिए इस बार उत्तर पुस्तिका में पेज संख्या बढ़ा दी गई है।

About rishi pandit

Check Also

खरगोन में कुएं में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव… सीमेंट के पोल से बंधे मिले हाथ-पैर, हत्या की आशंका

खरगोन खरगोन (khargone) में सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां 45 वर्षीय महिला का संदिग्ध …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *