Wednesday , April 23 2025
Breaking News

MP: ग्वालियर से रीवा जा रही बस में लगी आग, यात्रियों के समय रहते बस से उतरने से गुना जैसा हादसा टला

Madhya pradesh chhatarpur fire broke out in bus going from gwalior to rewa guna like accident was averted by passengers getting off bus in time: digi desk/BHN/ छतरपुर /ग्वालियर से रीवा जा रही यात्री बस में छतरपुर के पास नौगांव थानांतर्गत फोरलेन पर सोमवार-मंगलवार रात करीब दो बजे आग लग गई। समय रहते यात्रियों के बस से उतरने से सभी यात्री सुरक्षित हैं। गुजरे दिसंबर के आखिरी हफ्ते में गुना में इसी तरह आग लगने से 13 लोगों की जान चली गई थी।

रीवा जा रही थी बस

घटना के अनुसार ग्वालियर से रीवा की ओर बस जा रही थी, तभी नेशनल हाईवे 39 के नयागांव ओवर ब्रज के पास यह हादसा हुआ। बस दिव्यांश ट्रेवल्स की बताई गई है। बस के पहिये अचानक सड़क पर घिटसते हुए चले तो तेज घर्षण के कारण आग लग गई और बस में आग फैल गई।

आग पर काबू पाया

आग लगते ही बस में बैठी सवारियों के बीच चीख पुकार मच गई। गनीमत रही कि जब तक आग पूरी बस में फैलती सवारियां तेजी से बस से बाहर आईं और खुद को बचाया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। हालांकि, बस पूरी तरह जल गई है। बाद में दूसरी बस से यात्रियों को गंतव्य तक रवाना किया गया।

About rishi pandit

Check Also

प्रदेशभर की मंडियों में फिर से लहसुन की नीलामी की प्रक्रिया बदल जाएगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अंतिम निर्णय

 इंदौर  लहसुन की नीलामी फल-सब्जी की तरह आढ़तीये नहीं करवा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *