Sunday , September 22 2024
Breaking News

अयोध्या श्रीराम मंदिर : प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर मंदिरों में रामायण पाठ और दीपदान, सीएम ने किया योजनाओं का ऐलान

जयपुर.

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अयोध्या में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में देवस्थान विभाग के 593 मंदिरों में विद्युत सज्जा, रामायण पाठ, दीपदान, महाआरती आदि कार्यक्रम आयोजित करने के साथ ही संत-महंत एवं पुजारियों का सम्मान किया जाएगा। इसके साथ ही 6 श्रीराम-जानकी औद्योगिक क्षेत्र कुंज बिहारीपुरा-जयपुर, सत्तासर-बीकानेर, बलारिया-सवाई माधोपुर, जटलाव-सवाई माधोपुर, रामसर-बाड़मेर एवं राजास-नागौर में विकसित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित होने पर राजस्थान राज्य के श्रद्धालुओं में प्रभु श्री राम के दर्शन की भावना को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के 7 संभाग मुख्यालयों जयपुर, भरतपुर, बीकानेर, उदयपुर, जोधपुर, कोटा एवं अजमेर से अयोध्या जाने हेतु राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बस सेवा प्रारंभ की जाएगी। साथ ही वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के अंतर्गत श्री राम मंदिर के दर्शन हेतु 31 मार्च तक 3000 तीर्थयात्रियों को यात्रा करवाई जाएगी। जयपुर से 1 फरवरी से अयोध्या के लिए विशेष विमान सेवा संचालित होगी। इसके अतिरिक्त राज्य से अयोध्या के लिए स्पेशल रेल सेवाएं भी प्रारंभ की जाएंगी। शर्मा ने कहा कि इस भव्य अवसर पर सीता माता वन्य जीव अभयारण्य, प्रतापगढ़ में वनपथ, पुलिया निर्माण तथा पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आयुष्मान भव योजना के तहत सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों एवं सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में 3 माह में 75,000 स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जाएगा। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) के तहत 1 करोड़ पात्र सदस्यों की ईकेवाईसी का कार्य पूरा कर कार्ड वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि भिवाड़ी इंटीग्रेटेड विकास प्राधिकरण (बीडा) भिवाड़ी द्वारा नवीन श्रीराम-जानकी आवासीय योजना में विभिन्न आय वर्ग के 208 भूखंड आवंटित किए जाएंगे।

About rishi pandit

Check Also

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- बांटने वाली ताकतों के षड्यंत्र से हमें सतर्क रहना होगा

गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *