अयोध्या
भारतीयों के लिए आज एक बड़ा दिन है. आज अयोध्या में रामलला विराजने जा रहे हैं. इस मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्री मोदी, उत्तर प्रदेश से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. बहुत से VVIP भी पहुंचेंगे. ऐसे में सभी के लिए चाक चौबंद सुरक्षा की गई है. इसके लिए कई हाईटेक कंपनी का इस्तेमाल किया है. आइए इसके बारे में जानते हैं.
राम मंदिर समेत VVIP की सुरक्षा के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. इसके लिए AI तकनीक से लेकर 10 हजार CCTV कैमरा और ड्रोन आदि का इस्तेमाल है. आज हम आपको इसके बारे में डिटेल्स में बताने जा रहे हैं कि राम मंदिर की सुरक्षा के लिए क्या-क्या हाई टेक तैयारी हैं.
PTI ने एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया है कि अयोध्या में नजर रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटीलीजेंस (AI) के साथ आने वाले ड्रोन का सहारा लिया है. इसके साथ ही एंटी माइन ड्रोन का भी इस्तेमाल किया है.
AI ड्रोन कर रहे सर्विलांस
पुलिस अधिकारी ने यह भी बताया कि AI ड्रोन पूरे अयोध्या का सर्विलांस करेगा. साथ ही एंटी माइन ड्रोन ग्राउंड पर भी निगरानी रखेंगे, जो धमाके आदि से बचाने का काम करेंगे.
छिपे विस्फोटक का चलेगा पता
जानकारी के मुताबिक, जमीन से 1 मीटर की ऊंचाई पर काम करने वाले एंटी माइंस ड्रोन एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ आते हैं. इनमें स्पेक्ट्रोमीटर वेवलेंथ डिटेक्शन है, जो जमीन के अंदर छिपे विस्फोटक को डिटेक्ट कर सकेंगे.
AI बेस्ड टेक्नोलॉजी यूज किया है
पूरे अयोध्या जिले में 10 हजार CCTV कैमरे का जाल बिछाया है. इनमें से कुछ सीसीटीवी कैमरे में AI बेस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है. शहर के हर एक बड़े चौराहे पर कंटीले तारों का इंतजाम किया है. यह VVIP मूवमेंट को रेगुलेट करने में मदद करेगा.