Wednesday , July 3 2024
Breaking News

Cyber Crime: बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना युवक को पड़ा महंगा,1.19 लाख खाते से पार

Cyber Crime:digi desk/BHN/ रायपुर के एक युवक को भविष्य में होने वाली लेन-देन के लिए बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना महंगा पड़ गया। युवक लगभग 1.19 लाख रुपए की धोखाधड़ी का शिकार हो गया है। मामला टिकरापारा पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत संजय नगर में रहने वाले मोहम्‍मद तौफीकुद्दीन का है।

तौफीकुद्दीन ने एसबीआइ एमजी रोड शाखा से बिजली बिल, गैस सिलिंडर बिल सहित मोबाइल बिल जैसी रोज जरूरत वाली चीजों के लेन-देन के लिए बैंक से क्रेडिट कार्ड लिया था। पीड़ित को पूरी जानकारी न होने का फायदा उठाकर ठगों ने काल कर स्वयं को एसबीआइ क्रेडिट शाखा का कर्मचारी बताकर चूना लगा दिया।

मोबाइल पर आए ओटीपी का नंबर पूछकर ठग ने तौफीकुद्दीन के बैंक खाते से 1.19 लाख रुपए उड़ा लिए। जब बैंक से फोन आया तब पीडित युवक के होश उड़ गए। इस मामले की शिकायत तौफीकुद्दीन ने एसएसपी रायपुर से की थी, जिसके बाद टिकरापारा थाना पुलिस ने दो मोबाइल धारकों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।

पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि अब रोजाना बैंक से फोन कर पेनाल्टी के साथ लगभग 1.34 लाख रुपए जमा करने का अनावश्यक दवाब बनाया जा रहा है। मानसिक रूप से वह परेशान हो चुका है। पुलिस से गुहार लगाई गई है ताकि आरोपित को हिरासत में लिया जा सके और राशि वापस मिल सके। बता दें कि राजधानी रायपुर में ठगी की वारदात लगातार हो रही है। रोज शहर के ज्‍यादातर थानों में ठगी की रिपोर्ट दर्ज हाे रही है।

About rishi pandit

Check Also

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत 10 लाख के ईनमी महिला व पुरूष ने किया आत्मसमर्पण

सुकमा जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *