Friday , March 29 2024
Breaking News

Alert: क्या वियाग्रा और सेक्शुअल सपोर्ट दवाओं का नियमित सेवन ‘दिल’ के लिए है खतरनाक..! जानिए क्या कहते हैं डॉक्टर

Is it safe to take viagra for heart health: digi desk/BHN/ क्या है वियाग्रा? वियाग्रा एक टेबलेट है ज‍िसका रंग हल्‍का नीला होता है और इसका इस्‍तेमाल पुरूषों में यौन क्षमता बढ़ाने के ल‍िए क‍िया जाता है। इस दवा से ब्‍लड फ्लो तेजी से बढ़ता है जो क‍ि हार्ट के लि‍ए नुकसानदायक होता है। कुछ मरीज इसे खाकर सीने में दर्द की श‍िकायत भी करते हैं। डॉक्‍टर के मुताब‍िक जि‍न मरीजो को हार्ट की बीमारी है उन्‍हें वायग्रा का सेवन नहीं करना चाह‍िए। इस लेख हम जानेंगे क‍ि क्‍या वियाग्रा या अन्‍य सेक्‍शुअल सपोर्ट दवाओं का सेवन हार्ट की सेहत पर क्‍या असर डालता है और हार्ट को सेफ रखने के ल‍िए आप क्‍या तरीका अपना सकते हैं। इस व‍िषय पर ज्‍यादा जानकारी दे रहें हैं लखनऊ के पल्‍स हॉर्ट सेंटर के कॉर्ड‍ियोलॉज‍िस्‍ट डॉ अभ‍िषेक शुक्‍ला-

क्‍या हार्ट के लि‍ए सेफ है वियाग्रा का रोजाना सेवन? (Is is safe to consume viagra daily for heart health) 

क‍िसी भी चीज का ज्‍यादा सेवन सेहत को नुकसान पहुंचाता है इसी तरह वायग्रा को रोजाना खाने से भी आपके हार्ट हेल्‍थ पर बुरा असर पड़ सकता है। ज‍िन लोगों को पहले से हार्ट की बीमारी है उन्‍हें वियाग्रा का सेवन नहीं करना चाह‍िए क्‍योंक‍ि इससे हार्ट पर दबाव बनता है। वियाग्रा का सेवन करने से मांसपेश‍ियों में रक्‍त वाह‍िकाओं में उत्‍तेजना बनती है ज‍िससे मांसपेश‍ियों में ब्‍लड फ्लो और अध‍िक हो जाता है जो हार्ट के लि‍ए हान‍िकारक हो सकता है। अगर आप अन्‍य नाइट्रेट दवाओं का सेवन कर रहे हैं तो उसके साथ गलती से भी वायग्रा न लें।

वियाग्रा खाने से हो सकता है छाती में दर्द (Viagra can cause chest pain)

डॉक्‍टर अभ‍िषेक ने बताया क‍ि वियाग्रा का रेगुलर सेवन करेंगे तो छाती में दर्द हो सकता है या सांस लेने में समस्‍या हो सकती है। बहुत ये युवा ऐसे होते हैं ज‍िन्‍हें इसकी लत लग जाती है और आगे चलकर शरीर पर इसके बुरे प्रभाव देखने को म‍िलते हैं इसल‍िए आप इसका सेवन न करें तो बेहतर है। अगर आपको इरेक्‍टाइल ड‍िस्‍फंक्‍शन या अन्‍य समस्‍या है तो डॉक्‍टर से इसका इलाज करवाएं, दवा का सेवन करने से आपको एस‍िड‍िटी, चेस्‍ट पेन, हैंगओवर, घबराहट, रैशेज जैसी समस्‍या हो सकती है।

एक समय में एक से ज्‍यादा गोल‍ी न खाएं (Avoid eating more then one tablet)

डॉक्‍टर की मानें तो आपको एक समय में एक गोली से ज्‍यादा का सेवन नहीं करना चाह‍िए। एक गोली खाने के बाद खाएं तो उसका असर एक घंटे तक बना रहता है पर ब‍िना डॉक्‍टर की सलाह लि‍ए आपको इसका सेवन नहीं करना चाह‍िए क्‍योंक‍ि वायग्रा के कुछ साइड इफेक्‍ट्स हो सकते हैा जैसे पेट से जुड़ी समस्‍याएं, मांसपेश‍ियों में दर्द, स‍िर दर्द, त्‍वचा में रेडनेस आद‍ि।

द‍िल का दौरा पड़ चुका है तो वियाग्रा न खाएं 

अगर कभी हार्ट अटैक या स्‍ट्रोक जैसी गंभीर समस्‍या से गुजरे हैं या सीने में दर्द है तो आपके ल‍िए वियाग्रा सेफ नहीं है। वहीं अगर आप ब्‍लड प्रेशर की दवा लेते हैं या डायब‍िटीज हैं तो भी आप वियाग्रा का सेवन नहीं कर सकते। क‍िडनी से जुड़ी बीमार‍ियों में भी डॉक्‍टर सेक्‍शुअल सपोर्ट दवाओं का सेवन करने से मना करते हैं।

ब‍िना डॉक्‍टर के पर्चे के नहीं खरीद सकते वियाग्रा 

वियाग्रा हमारी सेहत पर असामान्‍य प्रभाव डालती है। इससे शरीर में नाइट्र‍िक ऑक्‍साइड की मात्रा बढ़ जाती है इसल‍िए अगर आपके पास डॉक्‍टर का पर्चा नहीं है तो आपको मेड‍िकल स्‍टोर पर केम‍िस्‍ट वियाग्रा नहीं देंगे। अगर आप ऑनलाइन इस दवा को मंगाते हैं तो भी आपको डॉक्‍टर का पर्चा लगाकर ही दवा म‍िलती है।  वियाग्रा जैसी दवाओं का सेवन केवल डॉक्‍टर की सलाह पर करना चाह‍िए, ऐसा न करने पर आप मुश्‍क‍िल में पड़ सकते हैं। ब‍िना पूरी जानकारी ल‍िए आपको इसके साइड इफेक्‍ट्स झेलने पड़ सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

चारपाई या खटिया से बनाया गया अनोखा वाहन, पेट्रोल भरवाने पहुंचा शख्स तो लोगों की लगी भीड़

नई दिल्ली   आपने अब तक अपने जीवन में बड़ी से बड़ी या महंगी से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *