Friday , November 29 2024
Breaking News

MP 10th and 12thBoard Exams: दसवीं व बारहवीं की बोर्ड परीक्षा को लेकर माध्‍यमिक‍ शिक्षा मंडल हुआ सतर्क, समीक्षा बैठक

Been alert about class 10th and 12th mp board exams: digi desk/BHN/भोपाल/ कोरोना की तीसरी लहर और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं व बारहवीं बोर्ड परीक्षा संबंधी तैयारियों पर कलेक्टर्स के साथ समीक्षा बैठक आज रखी गई है। परीक्षाओं की तैयारियों को लेकरर हर व्यवस्था अौर मैदानी हकीकत की जानकारी शासन की संज्ञान में लाई जा रही है। जिस तीसरी लहर की आशंका करे लेकर माशिम इस बार पहले ही बोर्ड परीक्षा का प्लान तैयार किया था। इसका कारण यह है कि कोरोना के कारण पिछले दो सालों से परीक्षाएं समय से नहीं ली गई है। मप्र बोर्ड की दसवीं व बारहवीं की परीक्षाएं मंडल ने तय समय के अलग हटकर फरवरी के दूसरे सप्ताह से ही परीक्षाएं करवाने का निर्णय लिया है। मंडल ने समय-सारिणी जारी कर दिया है। हाल ही में अोमिक्रोन वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण माशिम की चिंताएं बढ़ी हैं। बता दें, कि इस वर्ष करीब 18 लाख विद्यार्थी शामिल शामिल होंगे। करीब चार से पांच हजार परीक्षा केंंद्रों पर ये परीक्षाएं कराई जाएंगी।

10 से 15 फीसद परीक्षा केंद्र बनेंगे

माशिम के अधिकारियों का कहना है कि हमारी तैयारियां जारी हैं। आगे शासन से जो आदेश मिलेगा। उसके अनुसार काम किया जाएगा। इस बार 10 से 15 फीसद परीक्षा केंद्रों का निर्धारण अधिक होगा। इससे नकल रोकने के साथ-साथ कोविड गाइडलाइन का पालन होगा।

About rishi pandit

Check Also

मध्य प्रदेश में 18 जजों के तबादले, 11 डिस्ट्रिक्ट-सेशन जज बदले, 7 फैमली कोर्ट जज नियुक्त

जबलपुर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने देर रात आदेश जारी कर 11 जिला एवं अतिरिक्त …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *