United states us fda authorizes pfizer and biontech booster for 16 and 17 year olds: digi desk/BHN/वाशिंगटन/अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (US Food and Drug Administration) ने गुरुवार को 16 और 17 साल के किशोरों के लिए फाइजर इंक और बायोएनटेक एसई की कोविड रोधी वैक्सीन के बूस्टर डोज को मंजूरी दे दी है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से नए ओमिक्रोन वैरिएंट के खतरे को देखते हुए कोविड रोधी वैक्सीन की अतिरिक्त खुराक लगवाने की गुजारिश की है। अमेरिका ने यह कदम दक्षिण अफ्रीका के बाद उठाया है।
अमेरिका का आपातकालीन उपयोग प्राधिकरण (Emergency Use Authorization, EUA) की ओर से कहा गया है कि 16 और 17 साल के किशोर कोविड-19 रोधी वैक्सीन की दूसरी खुराक के कम से कम छह महीने बाद अपनी तीसरी डोज प्राप्त कर सकेंगे। संयुक्त राज्य अमेरिका में लगभग 47 लाख 16 और 17 साल के किशोरों को पूरी तरह से टीका लगाया गया है। इनमें से 25 लाख से अधिक ने अपनी दूसरी खुराक छह महीने पहले ली है।
दक्षिण अफ्रीका ने कोरोना के मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को फाइजर की वैक्सीन की बूस्टर डोज देने को मंजूरी दी है। दरअसल दवा निर्माता कंपनी बायोएनटेक और फाइजर का कहना है कि ऐसा लग रहा है कि कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के खिलाफ उनके टीके की दो खुराकें पर्याप्त नहीं हैं। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका स्वास्थ्य उत्पाद प्राधिकरण ने फाइजर के टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी दी।
अफ्रीका स्वास्थ्य उत्पाद प्राधिकरण ने कहा कि 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीके की दूसरी खुराक लेने के कम से कम छह महीने बाद या कमजोर प्रतिरक्षा वाले 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के 28 दिन बाद तीसरी खुराक दी जा सकती है। बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में बीते 24 घंटे में कोरोना के 19,842 नए मामले सामने आए हैं। संक्रमण में बढोतरी के साथ ही लाकडाउन की अटकलें भी तेज हो गई है।