Sunday , November 24 2024
Breaking News

Corona Vaccination: कोरोना वैक्सीनेशन में भारत को बड़ी सफलता , 50% पात्र आबादी को लग चुके दोनों डोज

Amid fears of third wave 50 parent of the eligible population of the country have received both doses: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ Omicron (ओमिक्रोन) के रूप में देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका जताई जा रही है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने अहम जानकारी है कि भारत की 50 फीसदी पात्र आबादी को कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं। देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा अब 1,27,61,83,065 से पार हो गया है। मनसुख मंडाविया ने इसे देश के लिए गर्व का विषय करार दिया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा है कि हम होंगे कामयाब।

जानकारों का कहना है कि Omicron से उन लोगों पर असर कम होगा, जिन्होंने वैक्सीन के दोनों डोज लिए हैं। यही कारण है कि अब सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश से पहले दोनों डोज वाला सर्टिफिकेट मांगा जा रहा है। आने वाले दिनों में यह नियम पूरे देश में लागू हो सकता है। साथ ही जिन लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है, उनसे अपील की जा रही है कि वो तत्काल ऐसा करें।

 कोरोना महामारी की ताजा स्थिति

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोने के 8,895 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान 2796 मौतें हुई हैं। अभी देश में सक्रिय मरीजों की संख्या 99,155 है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने मौतों का आंकड़ा अचानक बढ़ने का कारण भी स्पष्ट किया है। मंत्रालय के मुताबिक, बिहार में हुई 2,426 मौतों को आज के डेटाबेस में समायोजित किया गया है। साथ ही, केरल ने 263 मौतों के बैकलॉग को समाप्त कर दिया। इसलिए मौतों में तेजी दिख रही है।

 

About rishi pandit

Check Also

Heat Wave: दिन के अलावा रात को क्यों सता रही गर्मी? शहरों की हवा गर्म होने के पीछे बड़ा कारण!

National heatwave in india summer season warm air north india bearing brunt news and updates: …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *