Monday , May 5 2025
Breaking News

Accdient: सुशांत सिंह राजपूत के 5 रिश्तेदारों की मौत, ट्रक और टाटा सूमो की जबरदस्त भिड़ंत

Late actor sushant singh rajput five relatives died in road accident: digi desk/BHN/नई दिल्ली/  बिहार में लखीसराय के सिकन्दरा शेखपुरा के पास दर्दनाक हादसा हो गया। एक ट्रक और टाटा सूमो की बीच जबरदस्त टक्कर में 6 लोगों ने जान गंवा दी। मृतकों में पांच लोग दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के रिश्तेदार हैं। एक्सीडेंट में चार लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए। हादसा पिपरा गांव के पास मंगलवार सुबह करीब 6 बजे हुआ।

मरने वालों में हरियाणा के एडीजीपी सुशांत के बहनोई, उनके दो भांजे और दो अन्य रिश्तेदार हैं। कार के ड्राइवर का भी हादसे में निधन हो गया। दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने हलसी पुलिस थाने को दी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। हादसा इतना भयानक था कि दो लोगों के शव गाड़ी में फंस गए थे। सभी मृतक जमुई जिले के रहने वाले हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार टाटा सूमो में सवार सभी 10 लोग एक ही परिवार के थे। वे जमुई के सगदाहा भंदवा गांव में एक अंतिम संस्कार में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। एक्सीडेंट में लालजीत सिंह, अमित शेखर, रामचंद्र सिंह, देवी सिंह, डेजी देवी और प्रतीम कुमार की मौत हो गई। वहीं घायलों में बालमुकुंद सिंह, दिलखुश सिंह, वाल्मिकी सिंह और प्रशांत सिंह है। हादसे में घायलों को सिकंदने के अस्तपाल में भर्ती कराया गया है। वहीं दो को गंभीर हालात में पटना रेफर किया गया है। पुलिस ने मौके पर शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

 

About rishi pandit

Check Also

प्रदेश के जिला चंबा के भटियात में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत, मची तबाही, घरों में घुसा बारिश का पानी

शिमला प्रदेश के जिला चंबा के भटियात में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *