Friday , January 17 2025
Breaking News

MPPSC SSE Exam: एमपीपीएससी एसएसई के लिए नोटिफिकेशन जारी, 21 अक्टूबर तक आवेदन का मौका

Mppsc state service exam recruitment 2023 notification know important date age limit qualification and link: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश लोग सेवा आयोग (MPPSC) ने राज्य सेवा परीक्षा 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन पंजीकरण लिंक 22 सितंबर 2023 को mppsc.mp.gov.in पर उपलब्ध होगा। उम्मीदवार 21 अक्टूबर 2023 या उससे पहले जमा कर सकते हैं। कुल 227 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। मध्य प्रदेश में रहने वाले उम्मीदवारों के साथ दूसरे राज्य के इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एमपीपीएससी परीक्षा 2023 के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। अंतिम मेरिट लिस्ट मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जाएगी।

एमपीपीएससी एसएसई परीक्षा तिथि 2023

प्रीलिम्स परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। जिसमें सामान्य अध्ययन के सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, दूसरी पाली सामान्य योग्यता परीक्षा दोपहर 2.15 बजे से दोपहर 4.15 बजे तक आयोजित की जाएगी।

एमपीपीएससी एसएसई रिक्त 2023 विवरण

मध्य प्रदेश लोग सेवा आयोग कुल 227 पदों पर भर्ती करेगा। रिक्तियों का पद-वार विवरण नीचे दी गई टेबल में दिया गया है-

पद का नामकुल रिक्तियां
राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष27
पुलिस उपाधीक्षक22
अपर सहायक विकास आयुक्त17
विकास खंड अधिकारी16
नायब तहसीलदार3
एक्साइज सब इंस्पेक्टर3
मुख्य नगर पालिका अधिकारी17
सहकारिता निरीक्षक122
कुल पद227

एमपीपीएससी एसएसई परीक्षा में कौन आवेदन कर सकते है?

– जिन उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री है।

– जिनकी उम्र 21 साल से 40 साल के बीच है।

About rishi pandit

Check Also

नीमच के एक एडवोकेट ने एडीएम लक्ष्मी गामड़ की शिकायत, आरोप एडीएम सरकारी कार्यालय में बैठकर रील बनाती हैं

नीमच  जिले की ADM लक्ष्मी गामड़ सरकारी दफ्तर में रील बनाती है। उनके इस रीलबाजी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *