Friday , May 16 2025
Breaking News

MP: पूर्व छात्र ने काेचिंग संचालक को मारी गोली, हालत गंभीर

Madhya pradesh morena morena firing news former student shot the coaching operator referred to gwalior: digi desk/BHN/मुरैना/ पूर्व छात्र ने कोचिंग संचालक को गोली मारकर घायल कर दिया। गोली कोचिंग संचालक के पेट में जा धंसी, जिन्हें नाजुक हालत में जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर किया गया है।

25 साल के गिरवर सिंह पुत्र मोहरवन सिंह कुशवाह मुरैना गांव के पास गुड इंग्लिश एजूकेशन नाम से कोचिंग सेंटर चलाते हैं। गुरुवार की दोपहर साढ़े 11 बजे के करीब उन्हें विकास राठौर नाम के युवक ने कोचिंग सेंटर के बाहर बुलाया। जैसे ही गिरवर सिंह कोचिंग से बाहर आया, तो विकास राठौर ने कट्टा निकालकर फायर कर दिया। गोली गिरवर सिंह के पेट में लगी है। जिला अस्पताल में घायल हालत में लाए गए कोचिंग सेंटर संचालक ने बताया कि तीन साल पहले तक विकास राठौर उन्हीं की कोचिंग पर पढ़ा है, उससे कभी कोई विवाद नहीं हुआ, फिर भी उसने जानलेवा हमला क्यों किया, इसका पता नही। वही पुलिस को किसी पुराने विवाद में यह घटना घटने का अनुमान है। घायल ने बताया कि विकास राठौर के साथ एक अन्य युवक विनय राठौर भी था। गोली मारने के बाद यह दोनाें बाइक से भाग गए। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुट गई है।

About rishi pandit

Check Also

रेत खदान बलबहरा के कर्मचारियों से मारपीट का मामला प्रकाश में आया

अनूपपुर  बताया गया कि जिले के रेत खदान के कर्मचारियों ने बताया कि जैतहरी बलबहरा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *