Sunday , May 5 2024
Breaking News

MP: Gudi Padwa: CM शिवराज ने पत्नी साधना सिंह के साथ CM हाउस में गुड़ी स्थापना की

Chaitra navratri 2022 influx of devotees in the temples the ongoing round of worship anointing of matarani: digi desk/BHN/भोपाल/ मध्य प्रदेश में चैत्र नवरात्र और गुड़ी पड़वा पर्व उत्साह के साथ मनाया जा रहा है।सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह के साथ गुड़ी पड़वा के पर्व पर मुख्यमंत्री निवास में गुड़ी स्थापित की। कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप शांत होने से दो साल बाद मंदिरों में नवरात्र के मौके पर भरपूर रौनक नजर आ रही है। श्रद्धालु भी उत्‍साहपूर्वक मातारानी की भक्‍ति में लीन हैं। घरों से उपवास रखने वाले लोग माता रानी को जल अर्पित करने जा रहे हैं। शहर के जय भवानी मंदिर सोमवारा, मां कालका मंदिर तलैया, मां पहाड़ा वाली मंदिर, मां कालका मंदिर चूना भट्टी, माता मंदिर सहित सभी प्रमुख दुर्गा मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा है। माता रानी की पूजा-अर्चना की जा रही है।

मां वैष्णो धाम आदर्श नवदुर्गा मंदिर में सुबह सात बजे मां भगवती का श्री सूक्त से अभिषेक किया गया। अभिषेक के पश्चात माता रानी का श्रृंगार किया गया है। घटस्थापना एवं वेदियों का पूजन करने के साथ जवारे बोए जा रहे हैं। मंदिर में शतचंडी पाठ प्रारंभ किया जा चुका है। मंदिर के 75 फीट ऊंचे शिखर पर 11 फीट की धर्म ध्वजा फहराते हुए नव-संवत्सर का स्‍वागत किया गया। मंदिर में प्रतिदिन वैदिक ब्राह्मणों द्वारा शतचंडी पाठ किया जाएगा। मंदिर में 31 जोत जलाई गई हैं। भक्तगण अपनी मनोकामना पूर्ति इन अखंड ज्‍योत के लिए घृत अर्पण कर रहे हैं। आज दिन भर प्रथम शैलपुत्री माता का विशेष अनुष्ठान पूजन किया जाएगा। 21 किलो पारे के श्री यंत्र का प्रतिदिन शहस्त्रार्चन किया जाएगा। नवरात्रि महोत्सव का समापन महा अष्टमी पर हवन एवं महा नवमी के दिन राम जन्म और कन्या भोज होगा।

करुणाधाम आश्रम में प्रथम दिन विशेष कार्यक्रम

करुणाधाम आश्रम में आज नवरात्र के पहले दिन शाम 7:30 बजे महा आरती का आयोजन किया गया । आश्रम के पुजारी शाश्वत शांडिल्य ने बताया कि गुरुदेव सुदेश शांडिल्य जी महाराज के सानिध्य में ईशावास्यम में माँ आदिशक्ति की आराधना की जाएगी। भगवती स्वरूप 9 कन्याओं का पूजन भी होगा। रंग संगीत- विहान समूह द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। उसके बाद आतिशबाजी होगी।

मातारानी का विशेष श्रृंगार 

शहर के टीटी नगर में स्‍थित माता मंदिर में मां दुर्गा का श्रृंगार किया गया है पुलिस टॉप श्रद्धालु मां के दरबार में पूजा अर्चना करने आ रहे हैं। माता रानी को पुष्प अर्पित कर रहे हैं साथ ही जल और पृथ्वी किया जा रहा है।

About rishi pandit

Check Also

चुनाव आयोग को इंदौर में वोटिंग प्रतिशत में गिरावट की संभावना

इंदौर मध्य प्रदेश के सबसे ज्यादा वोटर वाले इंदौर में चुनाव आयोग को गर्मी के …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *