Tuesday , April 22 2025
Breaking News

Crime: 35 साल की भाभी के साथ पेड़ पर लटका मिला 22 वर्षीय देवर, दो माह पहले हुई थी युवक की शादी

  1. तीन दिन से देवर-भाभी घर से थे लापता
  2. एक ही साड़ी से दोनों पेड़ पर लटके मिले
  3. युवक की दो महीने पहले हुई थी शादी

खंडवा/ गुलाई माल में देवर-भाभी के शव खेत में सागौन के पेड़ से फांसी पर लटके मिले। 22 वर्षीय दिनेश और 35 वर्षीय छमा तीन अगस्त से लापता थे। दिनेश की दो माह पूर्व शादी हुई थी, जबकि छमा के तीन बच्चे थे। मंगलवार को ग्रामीणों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। शवों का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंपा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

चचेरे देवर-भाभी

खालवा पुलिस के अनुसार ग्राम गुलाई माल निवासी 22 वर्षीय दिनेश पुत्र काशीराम व 35 वर्षीय छमा पति रमेश आपस में चचेरे देवर-भाभी थे। दोनों तीन अगस्त से घर से लापता थे। मंगलवार को गुलाईमाल से दो किलोमीटर दूर ग्राम बूटी में अपने ही खेत में सागौन के पेड़ पर एक ही साड़ी के फंदे पर झूल गए। देवर-भाभी के शव लटके पाए गए।

दिनेश की दो माह पहले हुई थी शादी

ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी, वहीं महिला के तीन बच्चें है। जिसमें से एक लड़की की शादी भी हो चुकी थी। मंगलवार सुबह बागरिया पुत्र रुमा अपने खेत जा रहा था, तभी एक पेड़ से दो शव लटके देख ग्राम सरपंच सहित स्वजन व खालवा पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी लोकेंद्र सिंह, थाना प्रभारी राजकुमार राठौर मौका स्थल पर पहुंचे। जहां शवों को पेड़ से नीचे उतारा गया। देर शाम चार बजे खालवा लाकर का शव परीक्षण कर स्वजन को सुपुर्द किया गया। खालवा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु की है।

दिनेश की दो माह पहले हुई थी शादी

ग्रामीणों ने बताया कि दिनेश की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी, वहीं महिला के तीन बच्चें है। जिसमें से एक लड़की की शादी भी हो चुकी थी। मंगलवार सुबह बागरिया पुत्र रुमा अपने खेत जा रहा था, तभी एक पेड़ से दो शव लटके देख ग्राम सरपंच सहित स्वजन व खालवा पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने शुरू की जांच

घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी लोकेंद्र सिंह, थाना प्रभारी राजकुमार राठौर मौका स्थल पर पहुंचे। जहां शवों को पेड़ से नीचे उतारा गया। देर शाम चार बजे खालवा लाकर का शव परीक्षण कर स्वजन को सुपुर्द किया गया। खालवा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरु की है।

About rishi pandit

Check Also

प्रदेशभर की मंडियों में फिर से लहसुन की नीलामी की प्रक्रिया बदल जाएगी, सुप्रीम कोर्ट ने दिया अंतिम निर्णय

 इंदौर  लहसुन की नीलामी फल-सब्जी की तरह आढ़तीये नहीं करवा सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने अंतिम …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *