Saturday , November 23 2024
Breaking News

वंदे भारत समेत आज ये 15 ट्रेनें हुईं रद्द, तूफान मिचौंग के चलते रेलवे ने लिया फैसला

नई दिल्ली

चक्रवाती तूफान मिचौंग के चलते रेलवे ने फिर से 15 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। रेलवे ने चेन्नई जाने वाली 15 ट्रेनों को 7 दिसंबर के लिए कैंसिल कर दिया है। ट्रेनों के कैंसिल होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ रही है। रेलवे की ओर से उन ट्रेनों की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिन्हें तूफान मिचौंग के कारण रद्द किया गया है। ऐसे में आप आज ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले इस लिस्ट को चेक कर लें।

दक्षिण रेलवे ने 15 ट्रेनों को किया रद्द

रेलवे ने यात्रियों सकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों को रद्द किया है। दक्षिण रेलवे ने आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके में उठे मिचौंग तूफान के कारण ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है। इस चक्रवाती तूफान के कारण चेन्नई से चलने वाली 15 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल करक दिया गया है। जहां 15 ट्रेनों को पूरी तरह से रद्द किया गया है तो वहीं कई रूट्स में बदलाव किया है। जानकारी के अनुसार जिन ट्रेनों को आज रद्द किया गया है उसमें वंदे भारत समेत कई ट्रेने शामिल हैं। जिन ट्रेनों को आज के लिए कैंसिल किया गया है, उनमें…

ट्रेन नंबर 16031, डॉ एमजीआर सेंट्रल – श्री माता वैष्णो देवी अंडमान एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20677, डॉ एमजीआर सेंट्रल-विजयवाड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 20607, डॉ एमजीआर सेंट्रल – मैसूरु वंदे भारत एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12007, डॉ एमजीआर सेंट्रल-मैसूर शताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12675, डॉ. एमजीआर सेंट्रल-कोयंबटूर कोवई एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12639, डॉ एमजीआर सेंट्रल – केएसआर बेंगलुरु बृंदावन एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 16057, डॉ. एमजीआर सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 16058, तिरूपति – डॉ. एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 16053, डॉ. एमजीआर सेंट्रल-तिरुपति एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 16054, तिरूपति – डॉ. एमजीआर सेंट्रल एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12243, डॉ. एमजीआर सेंट्रल-कोयंबटूर शताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 12077, डॉ एमजीआर सेंट्रल विजयवाड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन नंबर 22625, डॉ एमजीआर सेंट्रल – केएसआर बेंगलुरु डबल डेकर एक्सप्रेस

ट्रेन संख्या 06067, चेन्नई एग्मोर-तिरुनेलवेली वंदे भारत स्पेशल
ट्रेन नंबर 06068, तिरुनेलवेली-चेन्नई एग्मोर वंदे भारत स्पेशल

About rishi pandit

Check Also

उत्तरी तमिलनाडु में भारी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

चेन्नई क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) ने 27 और 28 नवंबर को राज्य की राजधानी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *