Saturday , September 28 2024
Breaking News

सचिन ने फर्जी वीडियो को लेकर लोगों को खबरदार किया, उन्होंने साथ ही गुजारिश की है कि इस तरह के वीडियो और ऐप की तुरंत रिपोर्ट करें

नई दिल्ली
कई नामचीन हस्तियां डीपफेक का शिकार हो चुकी है। इस लिस्ट में अब महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम भी जुड़ गया है। तेंदुलकर का जो डीपफेक वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें वह स्काईवर्ड एविएटर क्वेस्ट गेमिंग ऐप का विज्ञापन करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सचिन को कहते हुए दिखाया गया है कि उनकी बेटी सारा तेंदुलकर भी इस गेम को खेलती है। सचिन ने फर्जी वीडियो को लेकर लोगों को खबरदार किया है। उन्होंने साथ ही गुजारिश की है कि इस तरह के वीडियो और ऐप की तुरंत रिपोर्ट करें।

सचिन ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, ''ये वीडियो नकली है और आपको धोखा देने के लिए बनाया गया है। टेक्नोलॉजी का इस प्रकार का दुरुपयोग बिल्कुल गलत है। आप सब से विनती है के ऐसे वीडियो या ऐप या विज्ञापन आपको अगर नजर आए तो उन्हें तुरंत रिपोर्ट करें। सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को भी सावधान रहना चाहिए और इनके खिलाफ की गई शिकायत पर जल्द से जल्द एक्शन लेना चाहिए। उनकी भूमिका इस बारे में बहुत जरूरी है ताकि गलत सूचना और खबरों को रोका जा सके और डीपफेक का दुरुपयोग खत्म हो।''

बता दें कि डीपफेक एक टेक्नोलॉजी है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) की सहायता से बनाया गया है। डीपफेक वीडियो बनाने के लिए एआई का गलत इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें चेहरे से लेकर आवाज तक बदल जाती है। डीपफेक कई बार असली से इतना मिलता-जुलता होता है, फर्जी को पहचानना कठिन हो जाता है। कुछ समय पहले मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का डीपफेक वीडियो वायरल हुआ था। रश्मिका ने इसे लेकर चिंता और दुख जाहिर किया था।

 

About rishi pandit

Check Also

अल्वारेज के गोल से एटलेटिको मैड्रिड ने सेल्टा विगो को 1-0 से हराया

मैड्रिड जूलियन अल्वारेज के आखिरी क्षणों में किये गये गोल से एटलेटिको मैड्रिड ने स्पेन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *