सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के 16 जनवरी को चित्रकूट के प्रस्तावित भ्रमण के दृष्टिगत कलेक्टर अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने अधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थलों का भ्रमण कर तैयारियो के संबंध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवेश सिंह बघेल, अपर कलेक्टर ऋषि पवार, एसडीएम जितेंद्र वर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री गुप्ता एवं अधिकारियों के साथ मझगवां विकासखंड के ग्राम पटना कला हाईस्कूल के बगल के मैदान में 16 जनवरी को प्रस्तावित विकसित भारत संकल्प यात्रा के आयोजन स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया। बाद में उन्होंने चित्रकूट पहुंचकर उद्यमिता परिसर, विवेकानंद सभागार तथा हेलीपैड का निरीक्षण किया। उन्होंने चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय के रजत जयंती भवन के सभागार की व्यवस्थाओं का भी निरीक्षण किया।
व्यंकट क्रमांक-1 सतना में रोपे गये 21 पौधे
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय व्यंकट क्रमांक एक सतना में मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की महत्वपूर्ण मुख्य परीक्षा 2022 का आयोजन दिनांक 8 जनवरी से 13 जनवरी 2023 तक किया गया। अंतिम दिवस 498 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 76 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा उपरांत विद्यालय प्रांगण में बृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
विद्यालय प्रांगण में 21 पौधों का रोपण केंद्र में नियुक्त संभागीय पर्यवेक्षक डॉ विपिन बिहारी व्यौहार (पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग), जिला पंचायत सीईओ डॉ परीक्षित राव झाडे, अपर कलेक्टर ऋषि पवार, एसडीएम एसके गुप्ता, केंद्र पर्यवेक्षक डॉ प्रज्ञा द्विवेदी, तहसीलदार रघुराजनगर एलआर जांगड़े, प्राचार्य श्री सुशील कुमार श्रीवास्तव, डीपीसी विष्णु त्रिपाठी एवं परीक्षा प्रभारी डॉ उदय चतुर्वेदी द्वारा किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य रूप से लाइजनिंग ऑफिसर आत्म प्रकाश चतुर्वेदी, कलेक्टर कार्यालय अधीक्षक विनोद चतुर्वेदी, आनंद मिश्रा, एनके पाठक एवं विद्यालयीन समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।