सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर मैहर श्रीमती रानी बाटड की अध्यक्षता में प्रति बुधवार को होने वाली समय-सीमा प्रकरणों की बैठक में सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाइन के प्रकरण समय-सीमा में निराकरण करें। सुनिश्चित करें कि कोई भी प्रकरण नॉन अटेंड नहीं हो और निराकरण संतुष्टिपूर्ण तरीके से किया जाए। इस मौके पर एसडीएम मैहर सुरेश जादव, एसडीएम रामनगर डॉ. आरती सिंह सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्रीमती बाटड ने सीएम हेल्पलाइन के विभिन्न विभागों में निराकृत प्रकरणों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान मैहर जिले में सभी विभागों के बुधवार की स्थिति में 8398 प्रकरण लंबित पाए गए। जिनमें 2944 एल वन स्तर, 579 एल टू स्तर, 4064 एल थ्री स्तर और 811 एल फोर स्तर के हैं। जिससे पंचायती राज के 25 और सीएमओ मैहर के 14 प्रकरणों की वृद्धि पाई गई है। कलेक्टर ने कहा कि मैहर जिले में 8 हजार से अधिक प्रकरण लंबित रहना चिंता का विषय है। सभी विभागीय अधिकारी अभियान मोड में प्रकरणों का निराकरण करें।
समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर ने धान उपार्जन, जन मन योजना के मेगा इवेंट की तैयारियो, विकसित भारत संकल्प यात्रा, 10 जनवरी से 15 जनवरी तक चलने वाले मकर संक्रांति उत्सव, 15 जनवरी से 29 फरवरी तक आयोजित होने वाले राजस्व महाअभियान, गणतंत्र दिवस की तैयारियो की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
ड्रोन से नैनो यूरिया छिड़काव का किया गया प्रदर्शन
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कृषि विभाग द्वारा खेतों में किसानों के बीच पहुंचकर उन्हें उन्नत कृषि तकनीकों के बारे में जानकारी दी जा रही है। बुधवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तकनीकी सत्र के दौरान मैहर विकासखंड और मझगवां विकासखंड में ड्रोन का प्रदर्शन कर नैनो यूरिया का छिड़काव खेतों में किया गया।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने किसानों को बताया कि कृषि क्षेत्र में ड्रोन के उपयोग से ना केवल कृषि उत्पादकता एवं कृषकों की आय में वृद्धि होगी वरन इस तकनीक को अपनाकर समय की बचत की जा सकेगी।