Madhya pradesh indore indore crime news child commits suicide after not giving mobile in indore second incident in eight days: digi desk/BHN/इंदौर/ मोबाइल चलाने से रोक-टोक करने पर बच्चे ने जहर खाकर जान दे दी। मोबाइल के कारण 12 दिन पूर्व भी एक बच्चा फांसी लगाकर खुदकुशी कर चुका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। परिवार मजदूर वर्ग का है।
एडिशनल डीसीपी जोन-4 अभिनय विश्वकर्मा के मुताबिक घटना धनश्री नगर की है। 15 वर्षीय मोहित पुत्र मांगीलाल मोरे की सोमवार देर रात मौत हो गई। जीजा हेमेंद्र ने पुलिस को बताया कि मोहित सातवीं तक पढ़ा है।उसके पिता मजदूरी करते हैं। मोहित खाली समय मोबाइल चलाता रहता था। उसके पिता ने उसकी इस आदत को लेकर डांटा था। गुस्से में 15 दिसंबर को मोहित ने जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर अवस्था में उसको भर्ती करवाया गया था। बीच में स्वास्थ्य में सुधारा हुआ लेकिन सोमवार को अचानक स्थिति बिगड़ी और मोहित की मौत हो गई।
आटो रिक्शा चालक ने फांसी लगाई
एमआइजी थाना क्षेत्र में आटो रिक्शा चालक ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली। स्वजन ने एक महिला पर धमकाने का आरोप लगाया है। पुलिस के मुताबिक रुस्तम की चाल निवासी बालकिशन मोदिया पहले मकान बनाने का काम करता था। फिलहाल वह आटो रिक्शा चला रहा था। सोमवार को उसने फांसी लगा ली। स्वजन ने कहा कि गोटू का चाल निवासी एक महिला डेढ़ लाख रुपये को लेकर परेशान कर रही थी। सोमवार को बालकिशन ने दूसरी पत्नी के घर जाकर जान दे दी।