Saturday , November 23 2024
Breaking News

MP Election Results: कैलाश विजयवर्गीय बोले-कांग्रेस PM मोदी के साथ देश का विरोध करने लगती है

  1. कैलाश विजयवर्गीय ने मप्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्‍याशी संजय शुक्‍ला को पराजित किया है
  2. मप्र विधानसभा चुनाव 2023 के परिणामों के बाद विजयवर्गीय ने कांग्रेस पर निशाना साधा
  3. विजयवर्गीय का कहना है कि हारने के बाद यही होता है कि कांग्रेस या तो इवीएम पर आरोप लगाती है या प्रशासन पर आरोप लगाती है

Madhya pradesh mp election results 2023 kailash vijayvargiya said congress starts opposing the country with pm modi: digi desk/BHN/इंदौर/ भाजपा के राष्‍ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के परिणामों के बाद कांग्रेस पर निशाना साधा है। विजयवर्गीय ने मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में इंदौर के विधानसभा एक क्षेत्र से जीत दर्ज की है। उन्‍होंने कांग्रेस के प्रत्‍याशी संजय शुक्‍ला को पराजित किया है।

दिल्‍ली में एएनआइ से बातचीत में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि कभी-कभी कांग्रेस प्रधानमंत्री मोदी का विरोध करते हुए देश का विरोध करने लगती है।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस को इस पर एक बार विचार करना चाहिए क्योंकि देशहित में विपक्ष भी मजबूत होना चाहिए। दुर्भाग्य से विपक्ष परिपक्व नहीं है।

विजयवर्गीय का कहना है कि हारने के बाद यही होता है कि कांग्रेस या तो इवीएम पर आरोप लगाती है या प्रशासन पर आरोप लगाती है।

मेंदोला बोले- जन भावनाएं हैं कि कैलाशजी मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनें

वहीं इंदौर दो सीट से रिकार्ड जीत दर्ज करने वाले भाजपा विधायक रमेश मेंदोला का भी बड़ा बयान सामने आया है। मेंदोला ने कैलाश विजयवर्गीय को मप्र का मुख्‍यमंत्री बनाए जाने के सवाल पर अपनी प्रत‍िक्रिया दी है।

मेंदोला ने कहा कि जन भावनाएं हैं कि कैलाशजी मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनें। लोग कैलाशजी को सीएम के रूप में देखना चाहते हैं इसमें कोई शक नहीं है।

About rishi pandit

Check Also

संदिग्ध परिस्थितियों में बाहर से आयी युवती को अस्पताल में कराया गया भर्ती

भिंड मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अटेर थाना क्षेत्र के काशीपुरा गांव में लगभग 22 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *