National news eight killed seven injured vehicle hits stationary truck on highway in odisha: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ ओडिशा में शुक्रवार आज तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। क्योंझर जिले में एनएच-20 पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने कहा कि शुक्रवार तड़के ओडिशा के क्योंझर जिले में वैन एक खड़े ट्रक से टकरा जाने से तीन महिलाओं और एक बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे लोग
यह दुर्घटना घाटगांव इलाके में बालीजोडी गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 20 पर उस समय हुई जब वाहन में सवार लोग एक मंदिर के दर्शन के लिए जा रहे थे। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि दो परिवार के सदस्य मां तारिणी का दर्शन करने के लिए जा रहे थे। यह हादसा तारिणी मंदिर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर हुआ।
आठ लोगों की मौत, सात गंभीर रूप से घायल
इस दर्दनाक सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई है, जबकि सात गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों में से पांच लोगों का इलाज क्योंझर जिला मुख्यालय अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य की हालत बिगड़ने पर उन्हें कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया।