- झाबुआ में सर्वाधिक 26 और सेवढ़ा में सबसे कम 12 चक्र में पूरी होगी मतगणना
- गिनती पूरी होते ही डाक मतपत्रों के परिणाम होंगे घोषित
- तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए भी जिलों में पहुंचे चुनाव आयोग के प्रेक्षक
Elections madhya pradesh votes counting will be done in 12 to 26 stages on 5 thousand 61 tables in mp election results come in five to ten hours: digi desk/BHN/भोपाल/ विधानसभा चुनाव की मतगणना तीन दिसंबर को सुबह आठ बजे से सभी 52 जिला मुख्यालयों पर एक साथ होगी। आठ बजे से डाक मतपत्रों की गिनती के साथ मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। साढ़े आठ बजे से इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) दर्ज मतों की गिनती शुरू होगी। मतगणना जल्द पूरी हो, इसके लिए 5,061 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। डाक मत पत्रों की गिनती 692 टेबलों पर होगी।
ईवीएम मतगणना के लिए सर्वाधिक 26 चक्र की गणना झाबुआ विधानसभा और सबसे कम 12 सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में होगी। परिणाम आने में पांच से दस घंटे लगेंगे। जहां गणना टेबलें जितनी अधिक होंगी, वहां परिणाम उतने जल्द आएंगे। डाक मत पत्रों की गिनती पूरी होते ही रिटर्निंग आफिसर द्वारा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।
पांच से दस घंटे के बीच पूरी होगी मतगणना
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मतगणना को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। चुनाव आयोग से डाक मत पत्र और ईवीएम में दर्ज मतों की गणना के लिए अतिरिक्त टेबल लगाने की अनुमति मांगी गई थी, जो मिल चुकी है। एक कक्ष में एक ही विधानसभा के लिए गणना होगी। प्रत्येक चक्र की गणना पूरी होने के बाद परिणाम घोषित कर सत्यापित प्रतिलिपि दी जाएगी। प्रत्येक मशीन के मतों को अभिकर्ताओं को बताया जाएगा। मतगणना जल्द पूरी हो, इसके लिए टेबलें बढ़ाई गई हैं। पांच से दस घंटे के बीच मतगणना का काम पूरा हो जाएगा।
अलग-अलग मार्ग से आएंगी
ईवीएम- स्ट्रांग रूम से ईवीएम अलग-अलग मार्ग से मतगणना स्थल तक लाई जाएंगी।इसका सीसीटीवी कवरेज होगा। प्रेक्षक के अलावा किसी को भी मतगणना स्थल पर मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इलेक्ट्रानिक माध्यम से प्राप्त मत पत्रों को स्कैन करने के लिए रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर और गणना पर्यवेक्षक भी मोबाइल रख सकेंगे पर मत पत्रों को स्कैन करने के बाद उन्हें इसे बंद करना होगा। मतगणना स्थल और गलियारे की वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी। बिना प्रवेश पत्र किसी को भी मतगणना स्थल पर प्रवेश की अनुमति नहीं रहेगी।
कर्मचारियों को सुबह पांच बजे पता लगेगा किस टेबल पर करनी है ड्यूटी
मतगणना के काम में लगने वाले अमले को रविवार को सुबह पांच बजे पता लगेगा कि उसे किस टेबल पर गणना का काम करना है। केंद्रीय पर्यवेक्षक की उपस्थिति में इसका निर्धारण किया जाएगा। प्रत्येक टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, गणनाकर्ता और माइक्रो आब्जर्वर रहेगा। डाक मत पत्र पत्रों की गणना टेबल पर सहयाक रिटर्निंग आफिसर, एक गणना पर्यवेक्षक, दो गणना सहायक और माइक्रो आब्जर्वर रहेगा।
3.90 लाख डाक मत पत्रों की होगी गिनती
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 80 वर्ष से अधिक आयु के 51,259 और 12,093 दिव्यांग मतदाताओं ने घर से मतदान किया है। आपात सेवा में लगे 1,113 कर्मचारियों ने मतदान किया। वहीं तीन लाख चार हजार 623 मतदान कर्मियों ने डाक मत पत्र से मतदान किया है। मतदान केंद्र पर ही 21 हजार 297 कर्मचारियों को मत पत्र जारी किए गए थे। इस प्रकार तीन लाख 90 हजार 285 मतदाताओं के मत पत्र प्राप्त हो चुके हैं। मतगणना प्रारंभ होने से पहले जिन सेवा मतदाताओं के मत पत्र प्राप्त हो जाएंगे, उन्हें गणना में शामिल किया जाएगा।
अनुमति लेकर निकाले जा सकेंगे जुलूस
मतगणना के बाद विजय जुलूस विधिवत अनुमति लेकर निकाले जा सकेंगे।इसका स्वरूप कैसा हो और मार्ग कौन सा रहे, यह स्थानीय परिस्थितियों के अनुसार जिला प्रशासन निर्धारित करेगा।मतगणना के दिन शुष्क दिवस रहेगा।
बालघाट में डाक मत पत्रों की नहीं हुई गिनती
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि बालाघाट में डाक मत पत्रों से न तो छेड़छाड़ हुई और न ही गिनती की गई है। प्रक्रिया के संबंध में लापरवाही के चलते डाक मत पत्र के ्रप्रभारी और स्ट्रांग रूम के प्रभारी को निलंबित किया गया है।