Sunday , December 10 2023
Breaking News

Babar Azam: विश्व कप के बाद पाकिस्तान टीम में आया भूचाल, बाबर ने कप्तानी से दिया इस्तीफा

Sports cricket pakistani cricketer babar azam announced that he is stepping down as captain from all cricket format: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ वनडे विश्व कप 2023 में शर्मनाक प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम में बड़ा भूचाल आ गया है। बाबर आजम ने सभी फॉर्मेट में कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। आजम की कप्तानी में पाक टीम वर्ल्ड कप में खेलने उतरी थी।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम विश्व कप में ग्रुप स्टेज से बाहर हो गई। उसने 9 में से 4 मैच जीते थे। अंक तालिका में पांचवें स्थान पर रही। बाबर आजम पूरे टूर्नामेंट में खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए। कई पाक पूर्व खिलाड़ियों और फैंस ने उनकी आलोचना की थी।

बाबर ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बाबर आजम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इस्तीफा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि तीनों फॉर्मेंट में कप्तानी छोड़ रहा हूं। बाबर बतौर खिलाड़ी खेलते रहेंगे।

बाबर ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा

बाबर आजम ने एक्स हैंडल में लिखा कि मुझे वह पल याद है, जब 2019 में पाकिस्तान का नेतृत्व करने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से कॉल आया था। पिछले 4 वर्षों में मैंने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मैंने पूरे दिल और लगन से टीम के गौरव को बनाए रखने का लक्ष्य रखा था। उन्होंने आगे लिखा, ‘सफेद गेंद में नंबर वन पर पहुंचना खिलाड़ियों, कोचों और प्रबंधन के प्रयासों का रिजल्ट था।’

बाबर ने कहा कि मैं इस यात्रा के दौरान फैंस से मिले समर्थन के लिए आभार व्यक्त करता हूं। मैं आज सभी फॉर्मेट में पाकिस्तान टीम की कप्तानी से इस्तीफा दे रहा हूं। यह एक कठिन फैसला है, लेकिन ये फैसला लेने का सही समय है। नए कप्तान और टीम को मेरा समर्थन रहेगा।

About rishi pandit

Check Also

भारत ने अंडर-19 एशियाकप में अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया

भारत ने अंडर-19 एशियाकप में अफगानिस्तान को सात विकेट से हराया दुबई  अर्शिन कुलकर्णी की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *