Saturday , November 23 2024
Breaking News

Satna: कमीशन की जड़ से जन्मी भ्रष्ट सरकार को जनता उखाड़ फेंकेगी- सिद्धार्थ कुशवाहा

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ प्रदेश की जनता अब भाजपा सरकार की नियत को अच्छी तरह से पहचान चुकी है, जिसका उदाहरण जनता ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में दिखाया था और प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बनी थी, लेकिन आपके जनादेश का भाजपा ने माखौल उड़ाया और महज 15 महीने में खरीद फरोख्त करके भ्रष्टाचार से जन्मी सरकार फिर से सत्ता पर आसीन हो गई। इस बात को जनता बेहतर तरीके से समझ चुकी है, इसलिए इस चुनाव में जनता पूर्ण बहुमत की सरकार कांग्रेस को देने जा रही है। इसी के साथ ही भ्रष्ट व लूटेरी सरकार से प्रदेश मुक्त होगा और जनता की सर्वमान्य कांग्रेस की सरकार आएगी। उक्त वक्तव्य सतना विधायक एंव कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा ने जन सभा के दौरान संबोधित करते हुए कही है।
नहीं चलेगी खरीद-फरोख्त की राजनीति
श्री कुशवाहा ने कहा कि भाजपा ने खरीद फरोख्त की जो राजनीति को जन्म दिया है उसने पूरे देश का माहौल बिगाड़ कर रख दिया है, इसलिए जनता में अब आक्रोश दिखाई दे रहा है, लोकतंत्र को बेचकर जनता के जनादेश के अपमान का बदला इस चुनाव में जनता ले रही है। वहीं आगे श्री कुशवाहा ने कहा कि अब खरीद-फरोख्त की राजनीति एक दम नहीं चलेगी। साथ ही उन्होने कहा कि सतना में पिछले 20 वर्षो में विकास के नाम पर सिर्फ यहां के भाजपा नेताओं ने अपना घर भरने का काम किया है, स्मार्ट सिटी में भरपूर कमीशन और गुणवत्ता विहिन कार्य जनता के सामने प्रस्तुत किया है, लेकिन सतना की जनता भी अब समझ चुकी है और पिछले दो दशकों से कब्जा जमाकर बैठे जनप्रतिनिधि को घर बैठा रही है।
कृषि महाविद्यालय की होगी स्थापना
कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आते ही सतना में कृषि महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी। इसके साथ ही बिजली, पानी, गैस सभी बुनियादी सुविधाओं का हम वचन पत्र के लिहाज से आपको राहत देने का कार्य करेंगे।
जनता जर्नादन का मिल रहा भरपूर आशीर्वाद
कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थ कुशवाहा मंगलवार को सिद्वार्थ नगर, दुर्गा मंदिर, आदर्श नगर, बैंक कालोनी, बस स्टैंड, कोलगवंा, धवारी, दुर्गा मंदिर प्रेम नगर, सिंधी कैंप, जवाहर नगर, मल्लाहान टोला, नजीराबाद पहुंचे, जहां उन्होने डोर-टू-डोर जन संपर्क के अलावा सभा को संबोधित करते हुए जनता का आशीर्वाद मांगा। इस दौरान उनको भरपूर समर्थन और अपार स्नेह मिल रहा है।
आज होगी पदयात्रा
कांग्रेस प्रत्याशी सिद्धार्थकुशवाहा द्वारा आज पदयात्रा निकाली जाएगी, जो कि सुबह 10 बजे से नजीराबाद से प्रारंभ होकर, डालीबाबा चौक, गौशाला चौक, सिटी कोतवाली, जय स्तंभ चौक, बिहारी चौक, पन्नीलाल चौक, अस्पताल चौक, खरेमाई मोड़, होटल प्रताप, सेमरिया चौक से होते हुए सिंधी कैंप में समाप्त होगी।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *