सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ सतना जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष, भय-रहित वातावरण में विधानसभा निर्वाचन 2023 के निर्वाचन कार्यक्रम को संपन्न कराने के उद्देश्य से असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कठोर, प्रतिबंधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने जिले के 3 आदतन अपराधियों के विरुद्ध संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया हैं।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा थाना बदेरा अंतर्गत अजमाईन निवासी महेन्द्र पटेल उर्फ प्रभुदयाल पटेल पिता रामकृपाल पटेल उम्र 45 वर्ष, थाना कोठी अंतर्गत मनकहरी निवासी मोहन सिंह पिता रामकिशोर सिंह उम्र 55 वर्ष एवं थाना चित्रकूट अंतर्गत ग्राम बिहारी चौक कामता बाजार निवासी सचिन मिश्रा पिता अजय मिश्रा उम्र 25 वर्ष के विरूद्ध बाउण्ड ओव्हर कर संबंधित थाना प्रभारियों को प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने का आदेश जारी किया है। आदेश में सभी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के आरोपियों को एक वर्ष तक माह के प्रथम सोमवार को अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज कराने के लिए कहा गया है।
Tags #crimenews #satna #satnacrime #satnacrimenews #satnaelection #satnaelectionnews #satnamp #satnanews #vindhya #vindhyacrimenews #vindhyaelectionnews
Check Also
Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए
शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …