Sunday , July 13 2025
Breaking News

Maharashtra: संजय राउत ने एल्विश को बताया देश का सबसे बड़ा ड्रग माफिया, बोले- CM शिंदे के आवास पर भी गया था

National general sanjay raut called elvish the countrys biggest drug mafia said had also gone to cm shindes residence: digi desk/BHN/मुंबई/ शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के सांसद संजय राउत ने एल्विश यादव को देश का सबसे बड़ा ड्रग माफिया बता दिया। उन्होंने इस एल्विश के बहाने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को घेरने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि एल्विश यादव सीएम के बंगले पर आया था। क्या महाराष्ट्र में हो नशे के कारोबार के तार सरकार से तो जुड़े नहीं हैं। संजय राउत के आरोपों का जवाब महाराष्ट्र सरकार के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले सीएम एकनाथ शिंदे पर आरोप लगाना गलत है।

सांसद संजय राउत ने कहा कि इस देश का सबसे बड़ा ड्रग माफिया जो सांप का जहर बेचता है, जिसका इस्तेमाल रेव पार्टियों में किया जाता है। वह (एल्विश यादव) सीएम आवास पर आया था। भगवान गणपति का स्वागत किया और आरती की। क्या महाराष्ट्र में हो रहे नशे के कारोबार के तार (राज्य) सरकार से जुड़े हैं? क्या मुख्यमंत्री के पास इस बात की खुफिया जानकारी नहीं है कि आपके आवास पर कौन आता है? देश जानना चाहता है क्योंकि यह मादक पदार्थ है मामला देश से जुड़ा है।

गलत करने वाले को मिलेगा दंड- डिप्टी सीएम

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि जब भी सीएम आवास पर गणेशोत्सव होता है, तो मशहूर हस्तियां वहां आती हैं। सभी क्षेत्रों के लोग वहां आते हैं। मुझे लगता है कि एल्विश (यादव) ने उस समय एक रियलिटी शो जीता था, इसलिए उन्हें वहां लाया गया होगा। उस समय उन पर कोई आरोप नहीं था। मुझे लगता है कि सीएम को इस सब में घसीटना बिल्कुल गलत है। अगर कोई कुछ गलत करता है, तो उन्हें दंडित किया जाएगा, लेकिन सीएम पर आरोप लगाना गलत है।”

About rishi pandit

Check Also

मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस में AC-3 कोच की संख्या बढ़ी, यात्रियों को मिलेगी राहत

मुजफ्फरपुर 12538/37 प्रयागराज-मुजफ्फरपुर-प्रयागराज एक्सप्रेस में एसी-थ्री के तीन नए कोच जुटेंगे। इसके साथ ही इस …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *