Wednesday , July 23 2025
Breaking News

Crime: दुर्लभ प्रजाति के श्वान को ट्रेनर ने फांसी पर लटकाया, मौत, घटना CCTV में दर्ज

  1. पाकिस्तानी बुली नस्ल का था श्वान
  2. शाजापुर के कारोबारी ने प्रशिक्षण के लिए भोपाल भेजा था
  3. नहाते समय बेल्ट ही गले में फंदा बन गया।

Madhya pradesh bhopal trainer hanged a rare breed of dog in bhopal death incident recorded in cctv: digi desk/BHN/भोपाल/ मिसरोद के सहारा स्टेट कालोनी में एक दुलर्भ प्रजाति के श्वान (पाकिस्तानी बुली)को उसके प्रशिक्षक ने फांसी पर लटकाकर की हत्या करने का मामला सामने आया है। शाजापुर के कारोबारी ने अपने अपने श्वान प्रशिक्षण के लिए आरोपितों के केंद्र पर भेजा था। पांच महीने बाद जब उन्होंने अपना श्चान को वापस मांगा तो केंद्र के संचालक ने कहा कि नहाते समय बेल्ट ही गले में फंदा बन गया।

इससे उसकी मौत हो गई। कारोबारी जब श्वान लेने के लिए आए संचालक ने सीसीटीवी फुटेज दिखाने से मना कर दिया। शंका होने पर मामले की शिकायत मिसरोद थाने में कर दी गई। पुलिस ने संचालक व दो अन्य लोगों के लिए प्रकरण दर्ज कर लिया है।तकनीकी विशेषज्ञ ने सीसीटीवी भी निकाल लिए हैं, उसमें आरोपित के श्वान को फांसी पर लटकाकर हत्या की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है।

मिसरोद थाने के एएसआई अशोक शर्मा ने बताया कि निखिल जायसवाल शराब कारोबारी हैं तथा काला पीपल जिला शाजापुर में रहते हैं। मई 2023 के महीने में उन्होंने अपना पालतू श्वान सहारा स्टेट स्थित अल्फा श्वान प्रशिक्षण केंद्र में भेजा था। इस केंद्र का संचालन रवि कुशवाहा नाम का व्यक्ति करता है। इस केंद्र में तरुण और नेहा नाम के दो कर्मचारी करते हैं। श्वान का प्रशिक्षण चार महीने की थी तथा प्रतिमाह का शुल्क 13 हजार रुपये था।

चार महीने बाद कारोबारी ने जब श्वान वापसी के लिए फोन किया तो रवि ने कहा कि अभी एक और महीने की प्रशिक्षण की अभी और जरुरत है। एक महीने और बीतने के बाद जब निखिल ने गत 7 अक्टूबर को फोन किया रवि ने फिर से बहाना बनाकर बात को टाल दिया।

दो दिन बाद रवि ने श्वान के मालिक निखिल का फोन कर बताया कि आपके श्वान की सांसे नहीं चल रही हैं। इस पर निखिल ने कहा कि कि किसी पशु चिकित्सक को दिखाए, थोड़ी देर बाद ही रवि ने फिर से फोन कर बताया कि श्वान की मौत हो चुकी है। निखिल तुरंत ही अपने श्वान को लेने भोपाल आ गए।

उन्होंने रवि से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज दिखाने को कहा तो उसने मना कर दिया।उस श्वान का पोस्टमार्टम भी नहीं करने दिया, उस दिन तो निखिल श्वान को वापस लेकर चले गए लेकिन दो दिन बाद वापस आकर उन्होंने थाने में शिकायत कर दी।

सीसीटीवी कैद हुई पूरी घटना

पुलिस ने जांच के दौरान जब सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को रिकवर किया तो उसमें पूरी घटना दिख गई। फुटेज में दिखा कि घटना वाले दिन तरुण और नेहा श्वान को सेंटर के गेट पर लेकर आए थे तथा उन्होंने फन्दा बनाकर श्वान को उस पर लटका दिया। श्वान बुरी तरह से तड़पतता रहा तथा बचने की कोशिश करता रहा लेकिन उसके प्रति किसी तरह की दया नहीं दिखाई गई। उसे तब तक लटकाकर रखा गया जब तक की उसकी मौत नहीं हो गई।उसे दो बार फांसी लटकाया गया है। फुटेज देखने के बाद पुलिस ने रवि कुशवाहा, तरुण और नेहा के खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों को गिरफ्तारी नोटिस देकर छोड़ दिया है।

लालच का मामला लगता है

इस मामले में पुलिस और पशुप्रेमियों का कहना है कि यह मामला बेहद गंभीर है। जिस तरीके से एक श्वान बेरहमी से हत्या की गई है , वह लालच का कारण लगती है।प्रशुप्रेमी नीति खरे ने बताया कि पाकिस्तानी बुली नस्ल का यह श्वान भोपाल नहीं पाया जाता है, आसपास भी नहीं मिलता है। प्रजनन कराकर उसके बच्चे बेचने का लालच के कारण उसकी हत्या की गई हो कि वह किसी और के पास नहीं हो। जांच अधिकारी अशोक शर्मा का कहना है कि मामला संदिग्ध लग रहा है। लालच वाले मामले को जांच में शामिल कर लिया है।

मकानों की सुरक्षा के लिए रखा जाता है

लोग अब अपने घरों की सुरक्षा के लिए जहां सीसीटीवी कैमरे लगवा रहे हैं वहीं बच्चों व परिवार की सुरक्षा के लिए पाकिस्तानी बुली व पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्ते रख रहे हैं।इन दोनों प्रजातियों के श्वान की मांग शहर में बढ़ गई है।पाकिस्तानी बुली आसानी से नहीं मिलता है।

About rishi pandit

Check Also

मैहर में खदान में नहाते समय दो मासूम बहनों की डूबने से मौत, हादसे से गांव में मातम छाया

मैहर  मैहर में नादन थाना क्षेत्र के ग्राम बठिया में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *