सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मेरी माटी मेरा देश अभियान द्वितीय चरण के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के निर्देश पर नेहरू युवा केंद्र सतना के माध्यम से विकासखंड स्तर पर सभी राष्ट्रीय स्वयंसेवक द्वारा ग्राम पंचायत के गांव-गांव में जाकर माटी और चावल कलश में एकत्रित किए जा रहे हैं जिसमें प्रत्येक व्यक्ति अपना सहयोग दे रहा है और आने वाली पीढ़ी यह गर्व से कहेगी कि इस कर्म पथ के निर्माण में हमारी महत्वपूर्ण भूमिका रही है एवं जन्मभूमि की मिट्टी भी लगी है। भारत सरकार की यह अनूठी पहल है जो आजएक जन आंदोलन के रूप में उभर चुकी है।यह कार्यक्रम गांव स्तर पर 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चलाया जा रहा है। इसके बाद विकासखंड स्तर पर 2 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक यह प्रोग्राम किया जाएगा।
यूडाईस डाटा में सुधार हेतु आवेदन 28 सितम्बर तक
जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों को सूचित किया गया है कि जिनके यू-डाईस डाटा में कोई त्रुटि यथा स्कूल का नाम, स्कूल की कैटेगरी, स्कूल का मैनेजमेंट, स्कूल का प्रकार, स्कूल बंद या संचालित है। आदि के सुधार हेतु यू-डाईस पोर्टल में सुविधा प्रदान की गई है। सुधार हेतु संबंधित विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक कार्यालय में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी भरकर, मान्यता की पठनीय कॉपी के साथ 28 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित समयावधि में सुधार हेतु आवेदन नहीं करने पर संबंधित विद्यालय के डाटा में सुधार नहीं हो सकेगा।
लोकसेवा केन्द्रों में प्रोसेसिंग शुल्क में कमीं, 20 तारीख से 40 की जगह 20 रुपए लगेंगे
लोक सेवा प्रबंधन विभाग द्वारा लोक सेवाओं के गारंटी अधिनियम 2010 के अंतर्गत संचालित सभी लोक सेवा केन्द्रों में प्रति आवेदन लिए जा रहे प्रोसेसिंग 40 रुपए शुल्क राशि को घटाकर 20 रुपए शुल्क किया गया है। इस राशि में से 15 रूपए लोक सेवा केन्द्र संचालक को और 5 रुपए जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी को देना होगा। अपर कलेक्टर ऋषि पवार ने बताया कि लोकसेवा केन्द्रों में प्रति आवेदन ली जा रही प्रोसेसिंग फीस 40 रूपये के बजाय 20 रूपये लिये जाने का यह आदेश 20 सितंबर से प्रभावशील होगा।
धान एवं मोटे अनाजों के उपार्जन के लिए पंजीयन आज से
किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए शासन द्वारा किसानों से निर्धारित समर्थन मूल्य पर धान, मक्का तथा अन्य मोटे अनाजों का उपार्जन किया जाएगा। उपार्जन के लिए किसानों का ऑनलाइन पंजीयन होना आवश्यक है। ऑनलाइन पंजीयन 20 सितम्बर से 5 अक्टूबर तक किया जायेगा। कलेक्टर अनुराग वर्मा ने बताया कि किसान ग्राम पंचायत कार्यालय के सुविधा केन्द्र, जनपद पंचायत, तहसील कार्यालय, सहकारी समितियों एवं खरीदी केन्द्रों में निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। एमपी किसान एप अपने एंड्रॉयड मोबाइल पर डाउनलोड करके किसान स्वयं पंजीयन कर सकते हैं। इसके अलावा किसान एमपी ऑनलाइन कियोस्क सेंटर, कॉमन सर्विस सेंटर, लोक सेवा केन्द्र एवं निजी व्यक्तियों द्वारा संचालित साइबर कैफे में 50 रुपए का शुल्क तथा आवश्यक दस्तावेज देकर 20 सितम्बर से उपार्जन के लिए पंजीयन करा सकते हैं। कलेक्टर ने बताया कि धान तथा मोटे अनाजों के उपार्जन के लिए पंजीयन कराने के लिए किसानों को अपने आधार कार्ड, बोये गए अनाज के रकबे की जानकारी के लिए ऋण पुस्तिका की प्रति, आधार सीडेड बैंक खाते तथा बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नम्बर की जानकारी देना आवश्यक होगा। बैंक खाते के साथ-साथ बैंक का आईएफएससी कोड भी किसान अवश्य प्रस्तुत करें। उपार्जन से भुगतान के लिए जनधन खाते, अक्रिय बैंक खाते, संयुक्त बैंक खाते एवं फिनो, एयरटेल, पेटीएम बैंक खाते पंजीयन में मान्य नहीं होंगे। उपार्जन का भुगतान आधार संख्या तथा फोन नम्बर से जुड़े बैंक खाते से किया जाएगा। किसानों का पंजीयन गिरदावरी के आधार पर किया जाएगा। पूर्व से पंजीकृत किसानों एवं नवीन किसानों की भूमि का रकबा, फसल एवं फसल की किस्म की जानकारी गिरदावरी से ली जायेगी। पंजीयन ओटीपी आधारित व्यवस्था से होगा। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में किसान पंजीयन सिकमी/बटाईदार अनुबंध ही मान्य होगे।