64 आवेदकों के प्रकरणों की हुई सुनवाई
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देश पर मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर गोविंद सोनी ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 64 आवेदकों की समस्याएं सुनी और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। रामपुर बाघेलान अन्तर्गत देवमउ बरछा टोला निवासी 50 प्रतिशत श्रवण बाधित पुष्पराज सिंह जनसुनवाई में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष पहुंचे। डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी को आवेदन देकर श्रवण बाधित होने के कारण उन्होंने कान की मशीन दिलाये जाने की मांग की। डिप्टी कलेक्टर ने तत्काल सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये। जनसुनवाई के दौरान ही पुष्पराज सिंह को कान की मशीन उपलब्ध कराई गई। डिप्टी कलेक्टर ने कान में मशीन लगाकर पुष्पराज से उनका नाम, पता पूछा। सब कुछ साफ-साफ सुनाई देने पर पुष्पराज सिंह बहुत खुश हुए। उन्होंने जिला प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए हृदय से धन्यवाद दिया।
जनसुनवाई में जमीन का सीमांकन कराने, अनुकंपा नियुक्ति, गरीबी रेखा में नाम जोड़ने, खाद्यान पात्रता पर्ची, दाखिल-खारिज कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना, अवैध कब्जा हटाने, राशन कार्ड बनाने, विद्युत समस्या, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन, जमीन का कब्जा दिलाने, चिकित्सा सहायता, रोजगार दिलाने, भरण-पोषण और संबल योजना के लाभ संबंधी आवेदन लेकर आवेदक जनसुनवाई में पहुंचे। डिप्टी कलेक्टर गोविन्द सोनी ने आवेदकों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनकर समस्याओं के त्वरित निराकरण करने के संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए।
उद्यमिता सह कौशल विकास प्रशिक्षण हेतु आवेदन 26 सितम्बर तक
जिला समन्वय सतीश कुमार वर्मा द्वारा जानकारी दी गई कि सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्रायोजित 6 सप्ताह का उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम ट्रेड ब्यूटी एण्ड वेलनेस में उद्यमिता विकास केंद्र, सेडमैप द्वारा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र में आयोजित किया जा रहा है।
उद्यमिता सह कौशल विकास कार्यक्रम के तहत तकनीकी प्रशिक्षण के साथ-साथ उद्यमिता से संबंधित विषयों की जानकारी दी जायेगी। जिसमें मुख्यतः सफल उद्यमी के गुण परियोजना प्रपत्र निर्माण शासन द्वारा संचालित विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारियों के साथ बैंकों से वित्तीय सहायता कैसे प्राप्त करें आदि विषयों की जानकारियां दी जायेगी। प्रशिक्षण हेतु 10 वीं उत्तीर्ण तथा आयु 18 से 45 के बीच होना अनिवार्य है। आवेदन की अन्तिम तिथि 26 सितम्बर निर्धारित है। इस संबंध की विस्तृत जानकारी एवं आवेदन के लिए सतीश कुमार वर्मा, जिला समन्वयक, सेडमैप, (9827462488) जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती है।