सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर अनुराग वर्मा ने अपने निर्धारित साप्ताहिक भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जनपद पंचायत नागौद की विभिन्न ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर वहां चल रहे विकास कार्यों का मौके पर जायजा लिया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े, एसडीएम धीरेन्द्र सिंह और जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री वर्मा ने सबसे पहले सुरदहा ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां चल रहे बावड़ी कार्य, ग्राम पंचायत रैकवार में गौशाला एवं गोबर गैस संयंत्र के कार्य को देखा। बताया गया कि संयंत्र के बन जाने से यहां पैदा होने वाली रसोई गैस का उपयोग जरूरत के मुताबिक रहिकवारा के नवोदय विद्यालय और गौशाला में किया जा सकेगा। अपने भ्रमण के दौरान कलेक्टर ने सुरदहा कला और कचलोहा ग्राम पंचायत में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राहियों को स्वीकृत पत्रों का वितरण किया। उन्होंने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि सभी हितग्राहियों के खाते में 10 जून की शाम 6 बजे सिंगल क्लिक से 1 हजार रूपये की पहली किस्त डाली जाएगी। बाद में कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के तहत संचालित कचलोहा की नल जल योजना का निरीक्षण किया और पानी की टंकी में चढ़कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता जांची।
खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष ने किया ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ
म.प्र. खादी ग्रामोद्योग के तत्वाधान में जिला स्तरीय खादी ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का आयोजन 7 जून से 13 जून तक टाउनहाल परिसर सेमरिया चौक सतना में किया जा रहा है। प्रदर्शनी का उद्घाटन बुधवार की सायं म.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री जितेन्द्र लिटोरिया ने किया। इस मौके पर सांसद सतना गणेश सिंह, विन्ध्य चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सतीश सुखेजा, पूर्व महापौर विमला पाण्डेय, नरेन्द्र त्रिपाठी, सागर गुप्ता, भगवती प्रसाद पाण्डेय प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग सत्य सागर जिला प्रबंधक आजीविका मिशन अंजुला झा भी उपस्थित रहे। खादी वस्त्रों की इस प्रदर्शनी में समस्त खादी वस्त्रों एवं सिल्क साड़ियों पर 20 प्रतिशत की विशेष छूट दी जाएगी। इसी प्रकार मध्यप्रदेश के ग्रामीण अंचलों में उत्पादित विंध्या वैली ब्रांड शुद्ध एवं प्राकृतिक रूप से तैयार दैनिक उपयोग की सामग्री पर भी 20 प्रतिशत की छूट दी जाएगी। प्रदर्शनी के उद्घाटन के बाद सभी अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
जनसेवा मित्रों ने चलाया जागरूकता अभियान
कलेक्टर अनुराग वर्मा के निर्देशन में मुख्यमंत्री जन सेवा मित्रों ने मझगवां जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत बरौंधा में लाडली बहनों के बीच पहुंचकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान महिलाओं को खाते में आधार लिंक करना और डीबीटी इनवेल्ड करने के संबंध में जागरूक किया गया। योजना की हितग्राहियों को बताया गया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान योजना में पात्र सभी लाडली बहनों के खाते में 10 जून को प्रथम किश्त के रूप में 1 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक से जमा कराएंगे। लाडली बहनें यह राशि अगले दिन यानी 11 जून के बाद से कभी भी बैंक से निकाल कर अपनी जरूरतों पर खर्च कर सकेंगी। नुक्कड़ नाटक के दौरान महिलाओं ने जिंदगी में बदलाव लाने और आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाने की मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को शुभकामनाएं दी।
बिहार के नोडल ऑफिसर करेंगे पर्यवेक्षण
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत प्रदेशों में चल रहे ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के एफएलसी कार्य के पर्यवेक्षण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं। इसके अनुसार 15 से 17 जून के मध्य बिहार के ईवीएम नोडल ऑफिसर छतरपुर, पन्ना और सतना जिले में चल रहे ईवीएम, एमएलसी कार्य का पर्यवेक्षण करेंगे।