Sunday , September 29 2024
Breaking News

राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान 17 दिसंबर से

सतना, भास्कर हिंदी न्यूज/ राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का केवल एक चरण 17 से 19 जनवरी तक प्रदेश के समस्त जिलो में आयोजित किया जाएगा। अभियान के तहत शून्य से पांच वर्ष तक के सभी बच्चो को सूचीबद्व कर दो बूंद जिदंगी की की खुराक दी जाएगी।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने का कार्य जारी

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निदेर्शानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के कार्यक्रम अनुसार जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों में मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जा चुका है। 1 जनवरी 2021 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित किया जाना है।

अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री विमलेश सिंह ने जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा क्षेत्र चित्रकूट, रैगांव, सतना, नागौद, मैहर, अमरपाटन एवं रामपुर बघेलान तथा समस्त तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान क्षेत्रों में 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले नागरिकों को मतदाता सूची में सम्मिलित किए जाने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। साथ ही जो व्यक्ति अभी मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने से शेष हों, उनको इस पुनरीक्षण में सम्मिलित कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें।

रिसोर्स पर्सन फेसीलेटेटर के चयन के लिए आवेदन 25 दिसम्बर तक

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के अंतर्गत माइक्रो फूड प्रोसेसिंग उद्यमियों को सुविधा देने हेतु रिसोर्स पर्सन फेसीलेटेटर के रूप में चयन हेतु आवेदन पत्र उप संचालक उद्यान कार्यालय, मस्जिद के बगल में सिविल लाइन सतना से प्राप्त कर दस्तावेजों सहित 25 दिसंबर तक जमा किए जा सकते हैं।
कलेक्टर सह अध्यक्ष प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना समिति श्री अजय कटेसरिया ने बताया कि रिसोर्स पर्सन, एकल उद्योगों एवं समूहों को डीपीआर तैयार करने, बैंक से ऋण लेने, एफएसएसएआई के खाद्य मानकों, उद्यागों आधार, जीएसटी सहित आवश्यक पंजीकरण एवं लाईसेंस प्राप्त करने में सहायता, हैंड-होल्डिंग सेवाएं प्रदान करने हेतु निर्धारित योग्यता अनुसार ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय/अन्तर्राष्ट्रीय विश्व विद्यालय/संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी/खाद्य इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/डिग्री, खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों को प्रोद्योगिकी उन्नयन, नए उत्पादों के विकास, गुणवत्ता आश्वासन, खाद्य सुरक्षा प्रबंधन के संबंध में परामर्शी सेवाएं प्रदान करने का 3-5 वर्ष का अनुभव रखने वाले व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।

About rishi pandit

Check Also

Satna: खर्चों को करें नियंत्रित, ऋण की वसूली प्रक्रिया बढ़ाएं-कलेक्टर

जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक की 62वीं वार्षिक साधारण सभा संपन्न सतना,भास्कर हिंदी न्यूज़/ कलेक्टर एवं …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *