नागौद विधानसभा के दुरेहा की विकास यात्रा में शामिल हुये सांसद
सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ राज्य शासन के निर्देशानुसार 5 फरवरी से जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रो के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में विकास यात्राएं निकाली जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को नागौद विधानसभा अंतर्गत विभिन्न ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा निकाली गई। इनमें रीछुल, दतुनहा, दुरेहा, कपुरी, डुड़हा, पांसी और कलावल ग्राम पंचायत शामिल हैं। सांसद सतना गणेश सिंह ने दुरेहा और दतुनहा की विकास यात्रा में शामिल होकर ग्रामीणवासियों को विकास यात्रा के उद्देश्यों और शासन की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की। सांसद श्री सिंह ने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से योजना के लाभ से अब तक वंचित रहे पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। पेंशन योजना, आजीविका मिशन के माध्यम से स्व-सहायता समूहों को आर्थिक सहायता, लाड़ली लक्ष्मी योजना और आयुष्मान कार्ड योजना के हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया। उन्होंने केन्द्र और राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी योजना लाड़ली लक्ष्मी, संबल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान-निधि और मुख्यमंत्री किसान-कल्याण योजना की जानकारी उपस्थित जन समुदाय को दी। विकास यात्रा का शुभारंभ कन्या-पूजन के साथ किया गया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष गगनेंद्र प्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष अल्पना सिंह, कृष्णशरण सिंह, श्रीकृष्ण मिश्रा, किरण सेन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहें।
13वें दिन की विकास यात्रा के अवसर पर ग्राम पंचायत रीछुल में 6 लाख 24 हजार रुपये लागत के आयुर्वेदिक औषधालय का लोकार्पण किया गया। इसी प्रकार ग्राम कपुरी में 4 लाख 70 हजार रुपये लागत की बाउण्ड्रीवाल एवं डुड़हा में 18 लाख रुपये की लागत के पार्क निर्माण का भूमि पूजन किया गया।
जनकल्याण के लिये लक्ष्य को पूरा करते हुये आगे बढ़ रही है विकास यात्रा- विक्रम सिंह
रामपुर बघेलान विधानसभा अंतर्गत 13वें दिन की विकास यात्रा ने 4 गांवों का भ्रमण कर शासन की कल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार ग्रामीणजनों के बीच किया। साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। 13वें दिन की विकास यात्रा के शुभारंभ अवसर पर क्षेत्रीय विधायक विक्रम सिंह ने ग्राम पंचायत सेल्हना में 19 लाख रुपये लागत के अमृत सरोवर का लोकार्पण एवं 17 लाख लागत के ग्रामीण सड़क पहुंच मार्ग का शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में सतना जिले सहित पूरे प्रदेश में जारी विकास यात्राएँ जनता की भलाई और सेवा के लिए हैं। विकास यात्रा का प्रभाव सकारात्मक हो रहा है। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार की विकास यात्रा उन लोगों के लिए वरदान साबित हो रही है, जो पात्र होते हुए भी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे थे। ऐसे लोगों के लिये विकास यात्रा किसी वरदान से कम नही हैं। कार्यक्रम में सभापति सहकारिता समिति रमाकांत पयासी, जनपद सदस्य नेहा सिंह, रामबाई कोल, पूर्व जनपद अध्यक्ष बाबूलाल सिंह, मृगेन्द्र सिंह एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि और आमजन उपस्थित रहे। रामपुर बघेलान विधानसभा में शुक्रवार को बढ़ौरा, महरुछ कदैला, बांधा में विकास यात्रा निकालकर लोगों को विकास कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। महुरछ कदैला में 10 लाख रुपये के सामुदायिक भवन और 5 लाख रुपये लागत की पीसीसी रोड का लोकार्पण किया गया।
रैगांव विधानसभा में 13वें दिन 6 ग्राम पंचायतों में पहुंची विकास यात्रा
विकास रथ यात्रा के नौंवे दिन के क्रम में रैगांव विधानसभा अंतर्गत 6 ग्राम पंचायतों में विकास यात्रा निकाली गई और शासन की योजनाओं से ग्रामीणजनों को अवगत कराया गया। 13वे दिन की विकास यात्रा ग्राम शिवपुर से शुरु हुई। शिवपुर में नल जल योजना का लोकार्पण किया। इसी प्रकार बचवई में 14 लाख 48 हजार रुपये लागत के नवीन पंचायत भवन, 7 लाख 80 हजार रुपये लागत के आंगनवाड़ी भवन तथा सोहावल में 10 लाख लागत की पीसीसी सड़क और 10 लाख लागत के सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया। शेष ग्राम मुड़हाकला, डेलौरी, डेलौरा में विकास यात्रा निकालकर ग्रामीणजनों को शासन की योजनाओं से अवगत कराया गया। विकास यात्रा में जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल, सभापति जैव विविधिता प्रबंध समिति सुभाषचंद्र बुनकर, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष पुष्पराज बागरी, प्रतिमा बागरी, सत्यनारायण बागरी, सुमित पाठक, प्रमोद सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई। विकास यात्रा के दौरान शासकीय योजनाओं का लाभ लेने आवेदन पत्र भी सौंपे गये।
चित्रकूट विधानसभा के नगरीय और ग्रामीण क्षेत्रों में निकाली गई विकास यात्रा
राज्य शासन की विकास यात्रा के 13वें दिन शुक्रवार को चित्रकूट विधानसभा अंतर्गत नगर परिषद बिरसिंहपुर के सभी 15 वार्डों और विभिन्न ग्रामों में विकास यात्रा निकालकर विकास कार्यक्रमों और योजनाओं की जानकारी दी गई। चित्रकूट विधानसभा की विकास यात्रा के दौरान नगर परिषद बिरसिंहपुर क विभिन्न वार्डों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया गया। इनमें वार्ड क्रमांक 1 में 25 लाख 39 हजार रुपये लागत से 2 नाला निर्माण, वार्ड 8 में पानी निकासी के लिये 6 लाख 21 हजार रुपये लागत के पक्के नाला का निर्माण, वार्ड 10 में 7 लाख 84 हजार लागत की आरसीसी नाली निर्माण तथा वार्ड 13 में 18 लाख 5 हजार रुपये लागत की 2 नग नाली निर्माण के कार्य शामिल हैं। इसी प्रकार चित्रकूट विधानसभा की ग्राम पंचायत पचलीकला, कलवलिया और पटनकला में विकास यात्रा आयोजित की गई। विकास यात्रा में पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह गहरवार, नगर परिषद अध्यक्ष राज कुमारी, निरंजन जायसवाल, शांतिभूषण पांडेय, पन्नालाल अवस्थी, कृष्णा पांडेय सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता निभाई।