सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्त्यार गंज स्थित वेंकटेश्वर हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस समारोह व वसंतोत्सव का कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न किया गयाl इस कार्यक्रम मे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम धूमधाम व हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया l ध्वजारोहण कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ राकेश अग्रवाल ने किया l डॉ अग्रवाल ने बच्चों को मेहनत से सफल जीवन प्राप्त करने के राज़ बताए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री रत्नेश पांडे जी ने अपने पर्वतारोहण के रोमांचक किस्से सांझा करते हुए बताया कि यदि मन में दृढ़ संकल्प हो तो ऊंचे से ऊंचा पहाड़ भी इंसान चढ़ सकता है। मन में लक्ष्य के प्रति समर्पण और सकारात्मक विचारधारा ही सफलता प्राप्त करवाते है।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्र भावना से ओतप्रोत गीतों, नाटक और मनमोहक नृत्यों, राष्ट्रीय गीतों की सामुहिक मनभावन प्रस्तुति दी l माँ सरस्वती जी का पूजन,हवन, आरती वैदिक विधि-विधान से किया गयाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.राकेश अग्रवाल ( शिशु रोग विशेषज्ञ), विशिष्ट अतिथि : श्री रत्नेश पांडे (ब्रांड एम्बेसेडर स्मार्ट सिटी व गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर – पर्वतारोही) ,श्री सतीश शर्मा – जिलाध्यक्ष भाजपा, श्री मनोज दुबे (विद्यालय के डायरेक्टर व प्राइवेट स्कूल एसो.सतना के जिलाध्यक्ष), जग बिहारी सिंह, श्रीमती सुषमा दुबे , प्राचार्य आस्था दुबे, सुशील सोनी, निधि सिंह, रश्मि पांडे, अर्चना श्रीवास्तव , अशोक कुशवाहा,निधि बागरी , प्राशी नामदेव सहित अभिभावक विद्यार्थियों की उपस्थिति रही l