सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एलके तिवारी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति कुष्ठ पखवाड़ा एवं स्पर्श अभियान 30 जनवरी से 15 फरवरी तक चलाया जायेगा। सीएमएचओ ने बताया कि स्वास्थ्य संचालनालय के निर्देशानुसार अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर आशा-आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पंचायत प्रतिनिधि एवं शिक्षकों को आईपीसी गतिविधि अंतर्गत कुष्ठ रोग की जानकारी प्रदान करेंगी। इसी प्रकार स्कूल, आदिवासी एवं हरिजन छात्रावासों में कुष्ठ पखवाड़े की गतिविधियां आयोजित की जायेंगी और स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा।
साथ ही विगत 10 वर्षों में जिन ग्रामों में नये कुष्ठ मरीज मिले हैं, उन मरीजों के परिजनों एवं आसपास के 50 घरों का हेल्दी कॉन्टेक्ट सर्वेक्षण किया जायेगा। सीएमएचओ डॉ तिवारी ने समस्त विकासखंड चिकित्सा अधिकारियों को कुष्ठ पखवाड़ा एवं स्पर्श अभियान की गतिविधियों से अवगत कराते हुये संचालनालय के निर्देशानुसार 17 दिनो तक चलने वाले अभियान के दौरान आशा कार्यकर्ता, सीएचओ एवं कुष्ठ कार्यकर्ताओं का सहयोग करते हुये गतिविधियों का पर्यवेक्षण करने के निर्देश दिये हैं।