Saturday , November 23 2024
Breaking News

Satna: गणतंत्र दिवस की संध्या पर भारत पर्व का आयोजन


सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ लोकतंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन इस वर्ष ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ अंतर्गत आगामी 26 जनवरी 2023, गणतंत्र दिवस की संध्या को जिला मुख्यालयों पर किया जाना प्रस्तावित है। कलेक्टर अनुराग वर्मा भारत पर्व के आयोजन के क्रियान्वयन के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े को नोडल तथा जिला शिक्षा अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जो आयोजन के क्रियान्वयन के लिये संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम आयोजित करवाना सुनिश्चित करेंगे।
संस्कृति विभाग द्वारा जारी पत्र अनुसार जनसम्पर्क विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किये जाने वाले लोक उत्सव- भारत पर्व में मध्यप्रदेश के पारम्परिक रूप से लोक रूचि के गायन लोक, भक्ति, सुराज, आजादी के तराने तथा कवि सम्मेलन, वादन और नर्तन जनजातीय एवं लोक इत्यादि कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां प्रस्तुत भी किये जायेंगे।
भारत पर्व अवसर पर प्रतिवर्षानुसार सम्बन्धित जिला जनसम्पर्क कार्यालयों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जाएगी। भारत पर्व में जिला कलेक्टर के निर्णय अनुसार वरिष्ठ स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, समाजसेवी, लेखक, साहित्यकार, कलाकार एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जा सकेगा। शासन के निर्देशानुसार आगामी 26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस अवसर पर प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर (भोपाल छोड़कर) भारत पर्व का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है।

गणतंत्र दिवस पर शासकीय भवनों व स्मारकों पर होगी रोशनी

आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी की रात्रि में शासकीय भवनों व राष्ट्रीय महत्व के स्मारकों पर रोशनी की जाएगी। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिये गये है।

About rishi pandit

Check Also

Shahdol: ट्रेफिक पुलिस आरक्षक से लूट, अनूपपुर से ट्रैफिक ड्यूटी कर घर लौटते समय मारपीट, वायरलेस सेट भी ले गए

शहडोल। शहडोल जिले के अमलाई थाना के बटुरा क्षेत्र में एक पुलिस आरक्षक के साथ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *