सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर झण्डा दिवस का प्रतीक ध्वज विभिन्न् संस्थाओं और नागरिकों को वितरित कर उनसे धन-राशि का योगदान लिया जाता है। इससे जो भी राशि इकठ्ठी होती है, उससे शहीद सैनिकों की विधवाओं, अपंग सैनिकों और अन्य भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिये विभिन्‍न कार्य किए जाते हैं। विभिन्न् शिक्षण संस्थानों में भी प्रतीक ध्वज देकर बच्चों से भी राशि एकत्र की जाती है, ताकि देश के बच्चों को भी सैनिकों और उनके परिवार के त्याग के बारे में पता चल सके।