Sunday , November 24 2024
Breaking News

MP Weather: प्रदेश में कोहरे से मिली राहत, लेकिन बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन

रीवा, सागर, सतना, सिवनी, ग्वालियर एवं उमरिया में शीतलहर

Madhya pradesh weather update cold wave intensifies in madhya pradesh: digi desk/BHN /भाेपाल/ वातावरण में नमी कम होने से भले ही कोहरे से कुछ राहत मिल गई है, लेकिन बर्फीली हवाओं ने मध्य प्रदेश में ठिठुरन और बढ़ा दी है। धूप निकली जरूर लेकिन तपन गयाब थी। रविवार को देश के सबसे ठंडे नौ शहरों में नौगांव पहले नंबर पर रहा। नौगांव में पारा -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जबलपुर एवं बालाघाट में तीव्र शीतलहर रही।

भोपाल, बैतूल, दतिया, छतरपुर, रीवा, सागर, सतना, सिवनी, ग्वालियर एवं उमरिया में शीतलहर चली। राजधानी में न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस सीजन का सबसे कम तापमान रहा। हालांकि रविवार को अधिकतर शहरों में दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने के आसार हैं। इसके बाद ठंड से कुछ राहत मिल सकती है।

मौसम विज्ञान केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में काफी गिरे एवं शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। न्यूनतम तापमान सागर, रीवा और शहडोल संभाग के जिलों में विशेष रूप से कम, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे।

उज्जैन संभाग में सामान्य से कम एवं शेष संभागों के जिलों में सामान्य रहे। देश के सबसे ठंडे नौ शहरों में मध्य प्रदेश के तीन शहर शामिल रहे। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि वर्तमान में पाकिस्तान और उसके आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में बना हुआ है। इस मौसम प्रणाली के कमजोर रहने से हवा के रुख में बदलाव नहीं हो रहा है। जिसके चलते उत्तर भारत की तरफ से लगातार आ रही सर्द हवाओं के कारण मध्य प्रदेश में ठिठुरन बनी हुई है।

उधर वातावरण में नमी कम होने के कारण घने कोहरे से तो कुछ राहत मिल गई है, लेकिन तापमान में और गिरावट होने लगी है। शुक्ला के मुताबिक अभी दो दिन तक मौसम का मिजाज इसी तरह बना रहने के आसार हैं। 10 जनवरी को एक तीव्र आवृति वाले पश्चिमी के उत्तर भारत में प्रवेश करने वाला है। उसके प्रभाव से हवाओं का रुख बदलने से तापमान में कुछ बढ़ोतरी होने लगेगी। इससे कड़ाके की ठंड से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।

देश के सबसे ठंडे 10 शहर

राज्य शहर तापमान

मध्य प्रदेश नौगांव -1

राजस्थान चुरू -0.5

राजस्थान पिलानी 1.2

हरियाणा हिसार 1.4

मध्य प्रदेश उमरिया 1.5

राजस्थान धौलपुर 1.5

नई दिल्ली उजवा 1.6

नई दिल्ली सफदरगंज 1.9

मध्य प्रदेश मलाजखंड 2.1

About rishi pandit

Check Also

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बयान में चुनावी प्रक्रिया को ‘महायज्ञ’ करार देते हुए हिंदू समाज को एकजुट होने की अपील

छतरपुर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शनिवार को अपने एक बयान में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *