सतना, भास्कर हिंदी न्यूज़/ भारत रत्न पूर्व प्रधान मंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई की जयंती सुशासन दिवस पर 25 दिसम्बर को आयुष विभाग प्रदेश के सभी 52 जिलों में मेगा आयुष स्वास्थ्य शिविर आयोजित करेगा। इसमें आयुर्वेद, होम्योपेथी एवं यूनानी पद्धति से रोगियों का उपचार कर निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया जायेगा। आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राम किशोर कावरे ने प्रदेश के सभी शासकीय आयुष महाविद्यालयों में शोध केन्द्र शीघ्र शुरू किये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से शोध केन्द्रों के लिए सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराई जायेगी। राज्य मंत्री श्री कावरे ने विभागीय अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक जिले में अनुभवी वैद्यों की जानकारी एकत्र करें। आगामी जनवरी माह में इनका सम्मेलन आयोजित कराया जायेगा। राज्य मंत्री श्री कावरे ने प्रदेश में पाँच विशाल औषधि पार्क बनाये जाने के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश भी विभागीय अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि इन पार्को में ओषधि पौधों की अधिक से अधिक किस्में लगाई जायेगी।
आयुष संस्थाओं के आकस्मिक निरीक्षण के निर्देश
आयुष राज्यमंत्री श्री कावरे ने संभागीय अधिकारियों को संभाग में संचालित आयुष केन्द्रों का सतत आकस्मिक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। बताया गया कि प्रदेश में 362 हेल्थ वेलनेस सेंटर संचालित किये जा रहे हैं। पूर्व में स्वीकृत 200 नये केन्द्र को भी शीघ्र शुरू किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इनके अलावा प्रदेश में केन्द्र सरकार की ओर से 200 और हेल्थ वेलनेस सेन्टर शुरू किये जाने की मंजूरी दी गई है।
जिला स्तरीय कैंपस ड्राइव में 65 अभ्यर्थी चयनित
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सतना में बुधवार को जिला स्तरीय कैंपस ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न स्थानों से आये 134 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। संस्था के प्राचार्य के बीडी तिवारी ने बताया कि कैंपस ड्राइव में माईलैन फार्मा लिमिटेड पीथमपुर द्वारा 65 अभ्यर्थियों का चयन उनकी ट्रेड की योग्यतानुसार किया गया। इस अवसर पर टीपीओ अजय सिंह बागरी, कंपनी के पदाधिकारी एवं अभ्यर्थी उपस्थित थे।
पटवारी, सरपंच तथा सचिव की उपस्थिति में होगा खाद्यान्न वितरण
अनुविभागीय अधिकारी अमरपाटन केके पांडेय ने विकासखंड अमरपाटन के समस्त शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत प्राप्त होने वाले खाद्यान्न का वितरण पटवारी, सरपंच तथा सचिव की उपस्थिति में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होने तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, सीएमओ नगर परिषद एवं कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी को सतत रुप से उचित मूल्य की दुकानों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये हैं।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की हुई शुरुआत
7 से 23 दिसंबर तक चलेगा ट्रांसमिसन असेसमेंट सर्वे
फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी के प्रति समुदाय को जागरूक करने के लिए और लोगों को इस बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार बुधवार को शासकीय प्राथमिक शाला जवाहर नगर सतना में फाइलेरिया (हांथीपांव) उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ विश्व स्वास्थ्य संगठन के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ मंजीत सिंह चौधरी द्वारा किया गया। इस मौके पर जिला मलेरिया अधिकारी डॉ शीला सोनांकर, प्राचार्या किरण गौतम, सर्वे दल के सदस्य एवं डब्ल्यूएचओ के पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ शीला सोनांकर ने बताया कि स्वास्थ्य संचालनालय मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार फाइलेरिया (हांथीपांव) उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत 7 से 23 दिसंबर के मध्य ट्रांसमिसन असेसमेंट सर्वे (टीएस) की गतिविधियां संचालित की जायेंगी। कार्यक्रम के तहत राज्य स्तर से चयनित जिले के 167 प्राथमिक विद्यालयों में कक्षा 1 एवं 2 में अध्यननरत अनुमानित 4 हजार बच्चो की फाइलेरिया टेस्ट स्ट्रिप किट से जांच की जायेगी।