Sunday , September 29 2024
Breaking News

Vsatu Tips: घर में जूते-चप्पल उल्टे रखना माना जाता है अशुभ, जानिए क्यों टोकते हैं बड़े-बुजुर्ग

According to vastu shastra keeping shoes and slippers upside down in houses is considered inauspicious: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ ये चप्पल सीधी कर दो, वो जूता उल्टा किसने किया, हजार बार मना किया है ना घर में जूते-चप्पल उल्टे नहीं रखना चाहिए। ये बातें अक्सर आपने घर के बड़े-बुजुर्गों के मुंह से सुनी होगी। आप सोचते भी होंगे आखिरी जूते-चप्पल के उल्टे होने पर आपको क्यों टोका जाता है। आइए हम आपको इसकी वजह बताते हैं…

घर में होती कलह

ऐसा माना जाता है कि अगर चप्पल उल्टी रखो तो घर में कलह होती है। इसके पीछे आज तक को कोई वैज्ञानिक तर्क नहीं दिया गया है। लेकिन सालों से हम ऐसा ही सुनते आ रहे हैं।

धन

अगर घर में जूता उल्टा रखा है तो उसे तुरंत सीधा कर देना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और धन की हानि होती है। ये बात भी आपने कई बार सुनी होगी।

बीमारी का खतरा

मान्यता है कि जिस घर में जूते-चप्पल ज्यातर उल्टे ही मिलते हैं, वहां कई तरह की बीमारियां जन्म लेती हैं।

नकारात्मक ऊर्जा

जूते-चप्पल सीधी न रखने की वजह से घर में नेगटिव माहौल बनता है। घर वालों की सोच पर बुरा असर पड़ता है। पॉजिटिविटी खत्म हो जाती है और घर के वातावरण में अशांति फैल जाती है।

शनिदेव की नाराजगी

शनिदेव को पैरों का कारक माना जाता है और उल्टी चप्पल रखने से शनिदेव रूष्ट हो जाते हैं, इसलिए बेहतर है कि चप्पल सीधी रखें।

दिखने में बुरा लगता है

वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि जूते-चप्पल घरों में उल्टे रखना शोभा नहीं देते हैं। उन्हें सीधे ही रखना चाहिए।

About rishi pandit

Check Also

इंदिरा एकादशी 2024: धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की ब्रह्माण्ड से लेकर अन्तिमरात्रि तक कहते हैं। इस साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *