Sunday , September 29 2024
Breaking News

Swapna Shastra: शादी का सपना देखना देता है ये संकेत, जानिए स्वप्न शास्त्र

Swapna shastra seeing marriage in dream at night sapne me dusre ki shadi dekhna dream interpretation: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ रात को सोते समय सपने आना सामान्य बात है। इन सपनों में कई बार अजीबोगरीब चीजें दिखती हैं। इनमें से कुछ सपने हमें खुश करते हैं, जबकि कई सपने हमें डराते हैं। नींद से जागने के बाद लोग उन स्वप्न का मतलब तलाशते हैं। हालांकि उनकी हकीकत नहीं जानते है। यदि आप भी ऐसे अजीबोगरीप सपनों से डरे हुए हैं, तो बिल्कुल भी घबराएं नहीं। स्वप्न शास्त्र में जो सपने आते हैं, उनका अर्थ विस्तार से बताया गया है। आज हम आपको बताएंगे कि शादी से जुड़े सपनों का क्या मतलब होता है।

विवाह का सपना दिखना

अगर आप विवाह से संबंधित सपना देखते हैं, तो यह अशुभ घटना का संकेत है। स्वप्न शास्त्र के अनुसार इसका मतलब है कि आपको या आपके परिजन को निकट भविष्य में कोई बीमारी हो सकती है। ऐसे में आपको सतर्क रहना चाहिए और डॉक्टर से अपनी जांच करवानी चाहिए।

किसी जोड़े की शादी का सपना

स्वप्न शास्त्र के अनुसार यदि आप सपने में किसी कपल को शादी करते हुए देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपके जीवन में कोई परेशानी आ सकती है। आपके कई कार्य रुक सकते हैं। साथ ही जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

खुद की शादी का सपना

अगर आप अपनी खुद की शादी का सपना देखते हैं, तो यह शुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपका दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा। जीवनसाथी के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे।

 

About rishi pandit

Check Also

इंदिरा एकादशी 2024: धन प्राप्ति के लिए करें ये उपाय

आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की ब्रह्माण्ड से लेकर अन्तिमरात्रि तक कहते हैं। इस साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *