Sunday , September 29 2024
Breaking News

PFI Raids: 15 राज्य, 93 ठिकाने और 106 गिरफ्तारियां, PFI के खिलाफ सबसे बड़ी कार्रवाई

NIA Raids On PFI: digi desk/BHN/ नई दिल्ली/ गुरुवार को PFI के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई करते हुए NIA, ED और राज्य पुलिस की टीमों ने 15 राज्यों में 93 स्थानों पर छापा मारा। इनमें केरल-39, तमिलनाडु-16, कर्नाटक-12, आंध्र प्रदेश-7, तेलंगाना-1, उत्तर प्रदेश-2, राजस्थान-4, दिल्ली-2, असम-1, मध्य प्रदेश-1, महाराष्ट्र-4, गोवा-1, पश्चिम बंगाल-1, बिहार-1 और मणिपुर में 1 स्थान शामिल हैं। अब तक कुल 106 PFI सदस्यों को गिरफ़्तार किया है। जिसमें आंध्र प्रदेश-5, असम-9, दिल्ली-3, कर्नाटक-20, केरल-22, एमपी-4, महाराष्ट्र-20, पुडुचेरी-3, राजस्थान-2, तमिलनाडु-10 और यूपी-8 लोगों को गिरफ़्तार किया गया।

NIA की सबसे बड़ी कार्रवाई

यह आतंक के खिलाफ एनआईए के सबसे बड़ी कार्रवाई है। इस छापेमारी में NIA के 300 से ज्यादा अधिकारी शामिल थे। खुद एनआईए के डीजी इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे थे। दिल्ली में पीएफआई के हेड परवेज आलम को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। 18 गिरफ्तार संदिग्धों को दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने चार दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 200-11 के बाद PFI की आतंकी गतिविधियों से जुड़े मामलों में अब तक कुल 46 आरोपियों को सजा हुई है, जबकि 355 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। PFI के लीडर और सदस्य आतंकी कार्रवाईयों के अलावा दहशतगर्दी की फंडिंग, कैडर की ट्रेनिंग और लोगों को बहला-फुसलाकर अपने संगठन में शामिल करने जैसी तमाम गतिविधियों में शामिल रहे हैं।

गिरफ्तारी के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन

पीएफआई के ठिकानों पर छापेमारी के बाद कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन भी होने लगे थे। ऐसे में एनआईए ने उन लोगों को भी हिरासत में लिया, जो धरना प्रदर्शन कर रहे थे। गिरफ्तार लोगों में ज्यादातर इस संगठन के पदाधिकारी हैं। इसके तार सबसे ज्यादा केरल में फैले हैं, जहां से सबसे ज्यादा 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आपको बता दें कि सरकार ने इस संगठन पर बैन लगा रखा है, लेकिन चोरी-छिपे इसके सदस्य देशभर में एक्टिव हैं। सिमी के बाद पीएफआई तेजी से उभर रहा कट्टरपंथी संगठन है। जानकारी के मुताबिक पीएफआई ने दर्जनभर से ज्यादा नए संगठन भी तैयार कर लिए हैं, ताकि वह एजेंसियों की नजरों से बचा रहे और अपने मनसूबों को अंजाम दे सके।

इंदौर और उज्जैन में छापे, 4 गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआइए) ने बुधवार रात पापुलर फ्रंट आफ इंडिया(पीएफआइ) के ठिकानों पर छापे मारे। कार्रवाई टेरर फंडिंग-ट्रेनिंग केंप आयोजित करने के आरोप में हुई है। छापे के लिए एटीएस और इंटेलिजेंस अफसरों को शामिल किया गया था।एजेंसी ने प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल करीम बैकरी सहित तीन पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है।

अतिरिक्त पुलिस आयुक्त(अपराध एवं मुख्यालय) राजेश हिंगणकर के मुताबिक गिरफ्तार आरोपितों का नाम अब्दुल करीम बेकरी उर्फ बेकरीवाला पुत्र अब्दुल रहीम(जूना रिसाला),मोहम्मद जावेद पुत्र मो.शाबिद(छीपा बाखल) और अब्दुल खालिद पुत्र कय्यूम(जूना रिसाला) है।बेकरीवाला पीएफआइ का प्रदेश अध्यक्ष है। जबकि मोहम्मद जावेद ओजी और अब्दुल खालिद खुद को महासचिव बताता है।एजेंसी ने जवाहर मार्ग स्थित उस बिल्डिंग में भी छापा मारा जहां पीएफआइ का कार्यालय था। यहां से एजेंसी ने भारी मात्रा में पुस्तके,पर्चे,कम्प्यूटर और झंडे-बैनर जब्त किए हैं।

About rishi pandit

Check Also

कठुआ जिले के मांडली इलाके में आतंकियों से मुठभेड़ जारी, भीषण गोलीबारी में हेड कांस्टेबल बलिदान, दो पुलिसकर्मी घायल

कठुआ जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के मांडली इलाके आतंकियों और सुरक्षाबल के बीच मुठभेड़ जारी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *