Sunday , November 24 2024
Breaking News

World: चीन में तरबूज और लहसुन देकर खरीद सकते हैं घर, रियल एस्टेट कंपनियां दे रही ऑफर!

Homes can be bought by giving watermelon and garlic in chinareal estate companies are giving great offers: digi desk/BHN/नई दिल्ली/ आजकल हम भले ही ऑनलाइन पेमेंट के जरिए किसी वस्तु की कीमत चुका देते हैं लेकिन ऑनलाइन पेमेंट या नोटों के आने से पहले लोग वस्तु विनिमय ही किया करते हैं और भारत में आज भी कई गांवों में चीजों का लेनदेन वस्तु विनिमय के जरिए किया जाता है। आजकल अधिकांश जगह वस्तु विनिमय खत्म हो गया है लेकिन चीन में आर्थिक मंदी के चलते जब नकदी की कमी से जनता जूझ रही है तो प्रॉपर्टी मार्केट में उछाल लाने के लिए रियल एस्टेट कारोबारियों ने फिर से वस्तु विनिमय को प्रोत्साहित करना शुरू कर दिया है। चीन में प्रॉपर्टी डेवलपर घर खरीदने के बदले कैश की जगह तरबूज, आड़ू और अन्य कृषि उपज के रूप में पेमेंट ले रहे हैं।

चीन के रियल एस्टेट मार्केट में भयावह मंदी

समाचार एजेंसी एफपीआई ने जानकारी दी है कि फ्लोर एरिया के मापदंड के आधार पर चीन में घरों की बिक्री का ग्राफ लगातार 11 महीनों तक घटा है। यदि इस साल मई के आंकड़ों की तुलना बीते साल मई 2021 से करें तो इसमें 31.5 प्रतिशत की कमी आई है। चीन में हाउसिंग मार्केट बीते कुछ वर्ष में लगातार गिर रहा है। अर्थव्यवस्था में मंदी, आर्थिक संकट और परियोजना पर निर्माण शुरू होने से पहले सिक्योरिटी जमा कराने जैसे फैसले इसके पीछे मुख्य कारण है।

किसान तरबूज व लहसुन देकर खरीद सकते हैं घर

चीन के एक समाचार पत्र की रिपोर्ट के मुताबिक पूर्वी शहर नानजिंग में एक रियल एस्टेट डेवलपर ने कहा कि वह स्थानीय किसानों से घर के डाउन पेमेंट के रूप में 100,000 युआन तक के तरबूज को स्वीकार करेगा। इसके अलावा होम बिल्डर सेंट्रल चाइना मैनेजमेंट ने मई के अंत में सोशल मीडिया पर एक एड जारी किया था, जिसमें बताया गया था कि “लहसुन के नए सीजन के अवसर पर कंपनी किसानों को क्यूई काउंटी में घर खरीदने पर शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत किसान घर की कीमत के बराबर लहसुन देकर अपनी प्रॉपर्टी की बुकिंग कर सकते हैं। इसके अलावा वूशी शहर में एक डेवलपर भुगतान के रूप में आड़ू ले रहा है।

 

About rishi pandit

Check Also

यूक्रेन की मदद पर भड़के रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, अमेरिका-ब्रिटेन पर भी कर देंगे हमला

रूस रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और ब्रिटेन पर हमले की धमकी दे …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *