अगस्त के मुकाबले सितंबर में कोरोना की रफ्तार 30 बढ़ी…
भोपाल। भोपाल में अनलाॅक 4 शुरू होते ही शहर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। आज सोमवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के 234 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही भोपाल में संक्रमितो की संख्या बढ़कर 12840 हो गई है। अगस्त माह के मुकाबले सितंबर में कोरोना की रफ्तार तेजी से बढ़ रही है।इधर शहर में कोरोना संक्रमण को काबू में करने के लिए आज से सीरो सर्वे शुरू किया गया है,इस सर्वे में उन क्षेत्रों पर ज्यादा फोकस रहेगा जहां संक्रमण तेजी से फैला था। इसमें मुख्य रूप से घनी बस्तियों पर जोर रहेगा। यह एंटीबॉडी टेस्ट है,जो रैंडम किया जाएगा। इसके लिए राजधानी भोपाल में 9200 घरों को चिन्हित किया गया है। शहर के 81 वार्डो में यह सर्वे होगा,इसके लिए आज 55 टीमें भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंची। जहां लोगों के घरों पर दस्तक देने के बाद कुछ लोग अपनी और परिवार के सदस्यों की जांच करने के लिए बड़ी मुश्किल से तैयार हुए,तो कई लोगों ने जांच कराने से साफ मना कर दिया। यह अभियान शहर में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए किया जा रहा है,इसमें सभी शहरवासियों को सर्वे टीम को सहयोग करना चाहिए।